हथकड शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन,एवं अवैध हथियार की रोकथाम के तहत पुलिस थाना जवाजा मे शिवरचरण मय पुलिस जाप्ता शंकरलाल, मनोहरलाल मय सरकारी मय चालक कालूराम के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम रणजीत सिह पुत्र अमर सिह जाति रावत निवासी सुरजपुरा थाना जवाजा के कब्जे से कुल 4 लीटर हथकडी देशी शराब बरामद की तथा मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 9/16 धारा 16/54 राज0 आबकारी अधि0़ में दर्ज किया गया।

अवैध शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन,एवं अवैध हथियार की रोकथाम के तहत पुलिस थाना गंज के ग्राम बोराज में बिना लाईसेंस के 75 पव्वे देषी शराब के कब्जे में रखने पर कालू पुत्र बोदू जाति हरीजन उम्र 32 साल नि. नई सडक मुनी महाराज कॉलोनी बडी नागफणी थाना गंज अजमेर को गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 14/16 धारा 19/54 आबकारी अधि. दर्ज किया गया।

पुलिस थाना श्रीनगर मे थानाधिकारी नरेष कंवर उ0नि0 मय हमराही जाप्ता पिन्टु कुमावत, षिवराज,, उदयभान सिंह, मय जीप सरकारी चालक हनुमानराम नेे कार्यवाही करते हुए ग्राम फारकिया में कुटिया रोड पर अभियुक्त मुकेष पुत्र पुनम चन्द जाति हरिजन उम्र 37 साल निवासी फारकिया थाना श्रीनगर जिला अजमेर को अवैध रूप से देषी शराब ढोला मारू के 48 पव्वे बेचते हुए गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 06/2016 धारा 19/54 राज0आब0अधि0 के तहत दर्ज किया गया।

पुलिस थाना आदर्षनगर मे शंकर सिंह पुत्र दुकल सिंह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी धिरणिया का बाडिया पालरा पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर को अवैध शराब की बिक्री करते 53 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफतार कर मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस थाना नसीराबाद सिटी में दिनांक 08.01.2016 को थाना नसीराबाद सिटी से अषोक कुमार मीना थानाधिकारी पुलिस थाना नसीराबाद सिटी द्वारा घनष्याम पुत्र गोविन्द राम उम्र 55 साल जाति सिन्धी निवासी 3382 काली माई मौहल्ला नसीराबाद को अवैध रुप से बिना लाईसेन्स व परमिट के देषी षराब के 60 पव्वो सहित पकडा जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 04/15 धारा 19/54 में दर्ज कर अनुसंधान श्री प्रेम सिंह सउनि के जिम्मे की गई

संदिग्ध अवस्था में घुमते एक युवक व युवति गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज मे को कानाडी हाथीखेडा में कोटेष्वर महादेव मन्दिर के पास सूनसान क्षैत्र में रात्रि के समय झाडियों में संदिग्ध अवस्था में होने व शांतिभंग करने के आरोप में 1. मुकेश उर्फ दिलीप पुत्र रामनाथ जाति खाती उम्र 32 साल नि. नृसिंहपुरा खेडापति बालाजी के पीछे थाना गंज अजमेर 2. श्रीमति ज्योति पत्नी बसंत जाति सांसी उम्र 28 साल नि. फरीदाबाग कॉलोनी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को धारा 109,151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

खाईवाली कर जनता से नाजायज रूप से रूपये वसुलने पर एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे थाना से एस आई बुधाराम मय कानि. अनिल कुमार व मय जीप सरकारी चालक के वास्ते थाना हाजा से ईलाका गस्त हेतु रवाना होकर गस्त करते हुए सतपुलिया पहुचा। जहा एस आई को मुखबीर ने ईतला दी कि अजमेरी गेट बाहर पटवार घर के पास एक व्यक्ति जिसने लाईदार शर्ट व काली पेन्ट पहने हुये है। जो खाईवाली कर जनता से नाजायज रूप से रूपये वसुल कर रहा है। ईतला मुखबीर विश्वसनीया होने पर हमराही जाप्ते मे से अनिल कुमार को दो स्वन्तत्र गवाह तलब करने वास्ते रवाना किया। जिसने थोडी देर बाद वापस आकर बताया कि कोर्ट कचहरी के चक्कर मे कोई भी व्यक्ति गवाह बनने को तैयार नही हो रहा है। जिस पर हमराह जाप्ता को ही गवाह मामुर कर ईतला मुखबीर से अवगत करवा कर सतपुलिया से रवाना होकर अजमेरी गेट बाहर पटवार घर के पास पहुचा व एक व्यक्ति हुलिये के रूप का खडा हुआ दिखाई दिया जिसको ज्यो का त्यो खडा रहने की हिदायत कर पकडा व नाम पता पुछा तो अपना नाम जनक राज पुत्र री प्रेमराज जाति- रेगर उम्र- 28 साल निवासी – मकान नं. 11 रेल्वे कॉलोनी आर.एम.एस. रोड ब्यावर पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला अजमेर का होना बताया। जिसको चैक किया तो 1020/रू रकम मिले। इस प्रकार जनकराज द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सटटे की खाईवाली कर नाजायज रूप से जनता को नुकसान व स्वयं को फायदा उठाकर सटटा करना करने पर मु.नं. 28/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया ।

गुमषुदगी दर्ज
पुलिस थाना अलवरगेट मे भिभोर कुमार पुत्र तेज सिह जाति कोली उम्र 24 साल निवासी 751/33 बडी लाईन जादूगर अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी पत्नी प्रीति जो की दिनांक 7.1.16 को सुबह करीबन 6 बजे से घर से बिना बताये निकल गई है और जब मै सुबह सुबह उठा तो मैने देखा की वो घर मै नही है और साथ ही मेरा फोन भी नही है मैने मेरे फोन पर फोन कर के उससे बात करने का प्रयास किया तो उसने फोन स्वीच ऑफ कर दिया आज दो दिन से उसने मुझे सम्पर्क करने की कोशिश तक नही की है मै व मेरा परिवार काफी परेशान है हमने उसे ढूढने का काफी प्रयास किया लेकिन हमे उसका कोई पता नही चल पा रहा है अनुरोध है की ढूढने की हमारी सहायता करावे। आदि रिपोर्ट पर एमपीआर नम्बर 34/2016 मे दर्ज किया गया ।

गैस सिलेण्डर मे आग लगने से झुलसने से एक महिला की मौत
पुलिस थाना रामगंज मे गैस सिलेण्डर मे आग लगने से झुलसी महिला की श्रीमति हेमलता पत्नि रवि उर्फ रोमियो निवासी श्यामली उत्तरप्रदेष हाल भगवानगंज अजमेर की दौराने उपचाररत मौत हो जाने पर परिवादी ओमप्रकाष पुत्र सुवा सिंह जाति कोली उम्र 46 साल निवासी शहीद अविनाष माहेष्वरी स्कूल के सामने म0न0 1342ए/26 भगवानगंल अजमेर की रिपोर्ट पर मर्ग नं0 02/16 धारा 176 जाफौ मे दर्ज की गई ।

अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फायरिंग करने पर मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना बोराडा में दिनांक 08.01.2015 को परिवादी भागचन्द पुत्र श्री रतनलाल जाति जाट उम्र 31 साल निवासी श्रीरामपुरा पुलिस थाना बोराडा जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक निखित रिपोर्ट की अज्ञात मुल्जिमान द्वारा मेरे भाई कमल चौधरी के उपर फायरिग कर फरार हो गये। आदि पर थाना हाजा पर मु.न.-05/2015 धारा-307 भा.द.स. में दर्जकर तफतीष मन एस.एच.औ. नन्दकिषोर मषरूफ हुआ।

चोरी का मुकदमा दर्ज
.पुलिस थाना क्लॉक टावर मे आज दिनांक 08.01.16 को प्रदीप कोरवानी पुत्र धनकदास जाति सिन्धी उम्र 35 साल निवासी उसरी गेट नवाब का बेडा अजमेर के साथ गैर सायल. नरेश हरवानी, नामालूमव विनोद तथा उसने साथ आठ-दस मुलज्मिान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस की दुकान मे प्रवेश कर मारपीट करना व दुकान मे रखी नगदी चोरी कर ले जाना जिस प्रकरणसख्या07/16 धारा34,149,323,341,452,384,392,457,504,506,420,467,468,471,120, आई.पी.सी मे दर्ज कर अनुसंधान रमेन्द्र सिह हाडा पु.नि. द्वारा किया जा रहा है।

फांसी लगाने से एक युवक की मृत्यु
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे आज दिनांक 09.01.16 को जरिये टेलिफोन जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर से भगवान सहाय मेडिकल ज्युरिष्ट ने बताया कि कंजन पत्नी सुनिल उम्र 35 साल निवासी नवाब का बेडा अजमेर कल दिनाक 08.01.16 को फांसी लगाने से जैर ईलाज आई.सी.यू मे भर्ती करवाया गया था जो दौराने ईलाज मृत्यू हो जाने के कारण मृतका की लाश मोरचडी रखवाई गयी है जिस पर मर्ग सख्या 01/16 धारा 174 सी.आर पी.सी मे दर्ज कर
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, जवाजा 1, मदनगंज 2, अंराई 1, रूपनगढ 1, आदर्षनगर 2, सिविललाईन 3, किषनगढ 1, गांधीनगर 1, ब्यावर सदर 1मांगलियावास 1,कुल 14 , 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना, गंज 3, ब्यावर सिटी 4, केकडी 1, मदनगंज 2, रामगंज 6, आदर्षनगर 2, सिविललाईन 4, सरवाड 2, किषनगढ 2, गांधीनगर 1,क्लॉक टावर 1,कोतवाली 3, केकडी 1, कुल 32, 510 की कार्यवाही में थाना, जवाजा 5, मसुदा 1, रूपनगढ 1, भिनाय 3,मांगलियावास 1,कुल,11 207 एमवी एक्ट में थाना, सावर 1, मसुदा 1, बान्दरसिंदरी 2, सरवाड 1,बोराडा 2, क्लॉक टावर 1 कुल 08

षांति भंग मे 04 गिरफ्तार
थाना, गंज 2, रूपनगढ 1, मांगलियावास 1,कुल 04
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना गंज 1, श्रीनगर 1, आदर्षनगर 1, नसीराबाद सिटी 1,कुल 04
13 आरपीजीओ में थाना ब्यावर सिटी 1, कुल 01
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट में थाना नसीराबाद सिटी 2, कुल 02,
8/20 एनडीपीएस एक्ट में थाना,कुल
289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 2, कुल 02
16/54 राज0 आबकारी अधि0़ में थाना जवाजा 1,कुल 01

error: Content is protected !!