किलक बन सकते है राजस्थान के प्रथम जाट मुख्यमंत्री !

अजयसिंह किलक
अजयसिंह किलक
राजस्थान और दिल्ली के बीच मचे राजनैतिक भूकम्प के बीच खबर है कि वसुंधरा राजे की मुख्यमंत्री की कुर्सी जा सकती है उन्हें दिल्ली बुलाकर बड़ा ओहदा दिया जा सकता है इसके लिए अंदरखाने मशक्कत चल रही है l बिहार चुनाव का परिणाम ही मैडम का भविष्य तय करने वाला है बिहार जीतते ही शाह लॉबी ही पार्टी की सर्वेसर्वा हो जाएगी वसुंधरा के करीबी सूत्रोंका कहना है कि सूबे की कमान मैडम की हामी से ही दी जाएगी संघ से जुड़े किसी व्यक्ति को बैठाकर केंद्र दोहरा खतरा मोल लेना नही चाहेगा l ऐसे में चर्चा हैकि यहां ऐसे चेहरे को कमान दी जाएगी जो संघ और वसुंधरा दोनों लॉबी को स्वीकार्य हो और जो अति महत्वकांक्षी ना हो , राठौड़ का अतिमहत्वाकांक्षी और विवादित होना उनके लिए नकारात्मक बिंदु है ऐसे में वर्तमान में राज्य के सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक के नाम की चर्चा सियासती गलियारों में हो रही है उन्हें मैडम का वरदहस्त प्राप्त है, साथ ही वे जाट समाज का प्रतिनिधित्व करते है l राज्य में सबसे बड़ी जनसँख्या वाले इस समाज का कोई नेता आज तक राज्य का मुख्यमंत्री नही बन पाया है ,ऐसे में भाजपा बचे हुए कार्यकाल के लिए जाट कार्ड खेलकर इसका दीर्घकालीन लाभ लेना चाहती है l
Ram Sukh Nagaur

error: Content is protected !!