भाजयुमो ने आडवाणी के साथ विधायकों को भी किया याद

भारतीय जनता युवा मोर्चा की अजमेर जिला इकाई की ओर से आगामी 23 सितंबर को आयोजित कांग्रेस हटाओ देश बचाओ संकल्प दिवस के सिलसिले में बनाए गए बैनर को सुधार दिया गया है। पूर्व में इसमें पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का फोटो भूल से रह गया था, जिसे अब उपयुक्त स्थान दे दिया गया है।
अजमेरनामा की ओर से इस ओर ध्यान आकर्षित करने के बाद मोर्चा पदाधिकारियों को त्रुटि का अहसास हुआ और बैनर को दुरुस्त कर दिया गया है। कानाफूसी है कि आडवाणी के फोटो की प्रासंगिकता उनके प्रधानमंत्री पद के दावेदार होने के मद्देनजर तो महसूस की ही गई, साथ ही अजमेर जैसे सिंधी बहुल शहर में उसकी उपयोगिता और भी अधिक है, इसका अहसास किया गया। वरना सिंधी समुदाय में गलत संदेश जा सकता था, जो कि आमतौर पर भाजपा का ही वोट बैंक माना जाता है। युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत ने स्थानीय विधायकों वासुदेव देवनानी व श्रीमती अनिता भदेल को भी स्थान दिया है, ताकि सभी का सहयोग मिल सके। कार्यक्रम के शानदार तरीके से संपन्न होने की पूरी उम्मीद है, लेकिन युवा मोर्चा के विरोधी गुट से तनिक खतरा भी बना हुआ है।

error: Content is protected !!