क्या वाकई ब्लैक मनी ख़तम हो पायेगी

विनीत जैन
विनीत जैन
जो सिस्टम अभी चल रहा है उसके हिसाब से ब्लैक मनी ख़तम होना तो दूर कम भी नहीं हो पायेगी , आज मार्किट में 2000 का नोट आये 4 दिन ही हुए है और नए 2000 के नोट बहुतायत में उपलब्ध है मात्र 20से 25 प्रतिशत की रेट पर , कई लोग बैंक से मिलीभगत कर या कई लोगो को लाइन में लगाकर 4000 रुपये निकलवा रहे है जिससे भी बहुत बड़ी मात्रा में ब्लैक मनी वापस मार्किट में पुराने की जगह नए नोटों की शक्ल में जमा हो रही है , इसका क्या विकल्प है ये पता नहीं अगर इस तरह इतनी आसानी से 2000 के नए नोट उपलब्ध होते रहे तो फिर किस तरह ब्लैक मनी मार्किट से गायब हो पायेगी ये समझ से बाहर है
विनीत जैन
8107474391

error: Content is protected !!