देवनानी के बहाने सिंधी समाज पर हमले से रोष

प्रो. वासुदेव देवनानी
प्रो. वासुदेव देवनानी
नाम के आगे प्रोफेसर शब्द लगाने को लेकर दायर याचिका के बाद हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिस की कड़ी में शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी द्वारा पंडित शब्द पर दिए गए एक बयान को लेकर ब्राह्मण समाज के कुछ लोग खफा हैं। उन्होंने सुदामा शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंप कर उन्हें पदमुक्त करने की मांग की है। मगर इसी के साथ कुछ लोग सोशल मीडिया पर देवनानी के बहाने सिंधी समाज पर भी अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं। इससे सिंधी समाज में अंदर ही अंदर रोष है। समाज के लोगों का मानना है कि देवनानी ने जो भी कथित बयान दिया है, उसका समाज से कोई लेना-देना नहीं है। न ही देवनानी ने समाज के नेता के नाते टिप्पणी की है। उन्होंने तो प्रोफेसर शब्द नाम के आगे लगाने को लेकर उठे विवाद के जवाब में तर्क दिया है। वह तर्क उनका निजी विचार है, न कि समाज का। उससे समाज को कोई मतलब भी नहीं है। ऐसे में पूरे समाज को निशाना बनाने से सामाजिक समरसता पर असर पड़ सकता है।
कानाफूसी है कि इस सिलसिले में समाज के कुछ लोगों ने तत्काल बैठक कर बिगाड़े जा रहे माहौल पर चिंता जाहिर की, मगर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया जाहिर करने से अपने आप को रोक लिया। आम राय यही बनी कि इस मामले में अगर सिंधी समाज को ज्यादा निशाना बनाया गया तो आगे के कदम पर विचार किया जाएगा।

error: Content is protected !!