आधार के टोल फ्री नंबर बन सकते है आफत

साइबर आक्रमण हो सकता है कारण
जी हां चौकिये मत अपना मोबाइल उठाइये और चेक कीजिये कंही उसमे आधार के टोल फ्री नंबर 1800 300 1947 नंबर सेव तो नही है ? क्या ये नंबर आपने सेव किया है? यदि नही तो ये नंबर आपके नंबर आपके मोबाइल कैसे पंहुंचा । ये तो वही स्थिति है जैसे कि बिना मकान मालिक की अनुमति के कोई चोर घर मे घुस बैठा हो।इन नंबरो से व्यक्ति की निजता ( प्राइवेसी) को गंभीर खतरा पैदा हो गया है जो कभी भी आपकी सारी जानकारी कंही भी किसी को भी भारी हानी पंहुचा सकता है। ऐसा मेरे साथ हो चुका है जो फोटो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। कंही ये नंबर साइबर अटैक के रूप में तो नही है।सावधान – सावधान —कृपया अपने मोबाइल से आधार के सेव हुए नंबर को तत्काल डिलीट कर दे।मेरे मोबाइल में बिना सेव किये ये नंबर सेव हो चुके है जिन्हें देखकर मैं काफी चिंता में डूब गया था फिर इन नंबरो को तत्काल डिलीट किया।आप भी जल्दी से अपना मोबाइल उठाइये और हो जाइये शुरू कंही ऐसा नही हो कि बाद में पछताना पड़े।

error: Content is protected !!