राजनीतिक कानाफूसी कर गया दौलतराम खेमानी का जन्मदिन

शायद किसी ने सही कहा है कि हीरा कौनसी खान से निकल जाये कहना मुश्किल है ,शायद ऐसा ही कुछ महसूस हुआ आज एक शहर के किसी कोने से ! आज दिवस वैसे तो अनेक कार्यक्रम हुवे होंगे शहर भर में मगर एक ऐसा भी कार्यक्रम हुआ जो अंदाज तो पुराना है मगर आगाज़ शायद महसूस करा गया ,हाँ हम बात कर रहे है उस शख्स की जो वैसे तो कुछ लोगो की नजर में अजनबी है मगर जो उन्हें जानते है उनकी आंख का तारा भी है ! मधुर भाषी , एवं शब्दों का जादूगर दौलतराम खेमानी वैशालीनगर स्थित धनेश्वर मन्दिर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी उपस्थिती दर्ज कराते हुवे वहाँ के कार्यक्रम सहयोजक की प्रतिभा का निखार पाकर *धनेश्वर सेवा मण्डल* बनाकर अध्यक्ष के दाहित्व का कार्य देख रहे है, *राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ* के साथ जुड़ाव होने से उनके ह्रदय में हिन्दुत्व की महत्वपूर्ण विचार धारा के साथ व्यपारिक दृष्टि से व्यापार में समस्त सामाजिक, एवं धर्मो का सम्मान उनके ह्रदय में है सिन्धी समाज के अनेकों संस्थाओं में सदस्य और दाहित्व निभाने के साथ मुंदरी मोहल्ला व्यापारिक दृष्टि से वहाँ की यूनियन के संगठन मन्त्री भी है,
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व *शहर अजमेर जिला* के सदस्य के बाद उन्होंने भाजपा का कोई दाहित्व न लेकर शायद समाज सेवी संस्थाओं में ही जुड़कर रहने का विचार मन मे बना रखा है ! क्या यह कुछ 2019 के राजनीतिक हलचल का सूत्र बनने की चाहत तो नहीं ? ये तो अंधेरे में बात है मगर जो आज उनके लिये शहर में कार्यक्रम हुवे कुछ न कुछ तो चर्चा का विषय भी है ! शायद उनके जन्मदिन की आड़ लेकर कुछ राजनीतिक दल फायदा भी उठाने की चाह रख रहे है ,मगर उनकी विचारधारा सिर्फ और सिर्फ भाजपा की मानकर उनके मन मे हताशा का भाव भी बन रहा है ! वक्त में किसी कोने से शायद वो खुद ही भाजपा से सेवार्थ के नाम पर कुछ नया दाहित्व ही ले आये ,क्योंकि अजमेर उत्तर विधानसभा से विधायक एवं शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी के विश्वास पात्र भी माने जाते है , और चुनावी माहौल में अपनी सक्रियताओं के लिये जाने जाते है *अच्छी टीम* के साथ वह हर बार प्रत्येक चुनाव में भाजपाई माहौल बनाकर कार्य करते है ,और भाजपा के पक्ष में रुख बदलने में महारत हासिल है

error: Content is protected !!