चौरसिया को ‘गेट आउट’ कह दिया काटजू ने

deepak chorasiyaइस देश की राजनीति और मीडिया में गरमी छाई हुई है. इंडिया न्‍यूज, दीपक चौरसिया और जस्टिस काटजू लगातार चर्चा में हैं. इंडिया न्‍यूज और दीपक अरविंद केजरीवाल के बारे में खुलासे कर रहे हैं तो काटजू बीजेपी नेता अरुण जेटली से भिड़े हुए हैं. पर आज एक इंटरव्‍यू के दौरान जस्टिस मार्कंडेय काटजू इंडिया न्‍यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया पर भड़क गए. भड़क ही नहीं गए बल्कि दीपक को व्‍यवहार सीखने की बात कहते हुए उन्‍हें गेट आउट तक कह दिया. दीपक चौरसिया कल दोपहर में अपने न्‍यूज चैनल इंडिया टीवी के लिए पीसीआई अध्‍यक्ष जस्टिस मार्कंडेय काटजू का इंटरव्‍यू करने गए थे. जस्टिस काटजू गुजरात और नरेंद्र मोदी के एक मामले में लेख लिखने के बाद से अरुण जेटली से भिड़े हुए हैं. दीपक चौरसिया और इंडिया न्‍यूज को भी उम्‍मीद रही होगी कि इससे चैनल के व्‍यूवर की संख्‍या बढ़ेगी, परन्‍तु इंटरव्‍यू के दौरान जस्टिस काटजू जवाब दे रहे थे तो दीपक चौरसिया ने कह दिया कि जस्टिस काटजू आप अधूरा सच बता रहे हैं.इतना सुनते ही जस्टिस काटजू भड़क गए. उन्‍होंने दीपक से कहा कि अगर इंटरव्‍यू लेना है तो अच्‍छा व्‍यवहार करना सीखिए, पर इस दौरान जस्टिस काटजू ने खुद शालीन व्‍यवहार प्रस्‍तुत नहीं किया. वे अगर चाहते तो शालीनता से भी अपनी बात रखते हुए इं‍टरव्‍यू देने से इनकार कर सकते थे, परन्‍तु उन्‍होंने अपना धैर्य खोया और दीपक चौरसिया जैसे वरिष्‍ठ पत्रकार को गेट आउट कहने से भी नहीं चूके.

error: Content is protected !!