चल रही है वीओएन को रीलांच करने की तैयारी

voiदेहरादून से खबर आ रही है कि वीओएन (वॉयस ऑफ नेशन) को रीलांच करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए पुराने लोगों को फिर से एक मंच पर लाने की कोशिश शुरू हो गई है. दरअसल धोखाधड़ी मामले में जेल की हवा खा चुके वीओएन के मालिक मनीष वर्मा जमानत पर छूटकर बाहर आ चुके हैं. इसलिए वे फिर से अपने चैनल को नए सिरे से चलाने की तैयारी शुरू कर दिए हैं. संभावना जताई जा रही है कि इस बार चैनल को उत्‍तराखंड के साथ यूपी में भी लांच किया जाएगा.

वीओएन का पूरा सेटअप ज्‍यों का त्‍यों पड़ा हुआ है, लिहाजा इसके लिए कुछ अतिरिक्‍त तैयारी करने की जरूरत नहीं है. खबर है कि वीओएन को फिर से लांच करने के लिए राजीव रावत से भी संपर्क किया गया है. हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है, पर बताया जा रहा है कि वीओएन प्रबंधन उनके संपर्क में हैं. राजीव रावत फिलहाल नेटवर्क10 को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके अलावा पुराने सिपहसालारों को जोड़कर जल्‍द से जल्‍द चैनल को रीलांच करने की तैयारी शुरू हो गई है. सूत्रों का कहना है कि चैनल को लखनऊ से भी लांच कराया जाएगा. इसके लिए सपा के किसी कद्दावर मंत्री के साथ उत्‍तराखंड के भी वरिष्‍ठ मंत्रियों को समारोह में लाए जाने की कोशिश की जा रही है.

Comments are closed.

error: Content is protected !!