अथ मामा भांजा संवाद

mamabhanjaमामा मामा भूख लगी
खाले बेटा घूस बड़ी
घूस में पकड़े जाना नहीं
(वरना) हम तुम्हारे मामा नहीं

मामा चढ़ गया रेल में
घूस की धक्कम-पेल में
छुकछुक-छुकछुक अफसर आते
खूब मलाई देकर जाते
.
मामा बस गया दिल्ली
वहां थी काली बिल्ली
बिल्ली ने मारा पंजा
मामा कर दिया नंगा
.
जनपथ की महारानी
बिल्ली जी की नानी
नानी जी का ‘पंजा’
कर दे सबको गंजा
.
मामा जनपथ जाएंगे
नानी को मनाएंगे
बिल्ली को डराएँगे
खूब मलाई खाएंगे!
.

Manoj Sharma, http://www.facebook.com/mangalmaya
भडास4मीडिया से साभार

error: Content is protected !!