पुलिस अफसर भी होंगे सीबीआई के निशाने पर

cbiसोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर का जिन्न बोतल से दोबारा बाहर क्या आया कई पुलिस अफसरों की संासें फूल गईं। तत्कालीन गृहमंत्री कटारिया का नाम आने के बाद उस समय जिले में तैनात रहे कई पुलिस अधिकारी बेचैन हैं। इनमें एक तो किसी जिले में तैनात हैं दूसरे का रिटायरमेंट हो गया। सेवानिवृत्त साहब सूबे के मुखिया के जिले से आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं लेकिन जब से यह जिन्न बाहर आया है तब से उनके पेट में दर्द हो रहा है। वे अपने चाहने वालों को एक ही बात कहते हैं कि हमारा कोई रोल नहीं था उसके बावजूद जो होगा वह देखा जाएगा। अन्दर से छन-छनकर आ रही खबरों पर विश्वास करें तो सीबीआई आने वाले दिनों में राज्य के कुछ पुलिस अफसरों को रडॉर पर लेगी। इनमें वे भी शामिल हैं जो अपने रसूखातों के दम पर मामला सैट हो जाने की व्यवस्था कर आने के बाद से बेफिक्र बैठे हुए थे। इसके पीछे की वजह सोहराबुद्दीन का एनकाउंटर किए जाने के ठीक बाद बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस की सीडी उनके कुछ चाहने वालों के पास सुरक्षित होना है। न्यूज4राजस्थान से साभार

1 thought on “पुलिस अफसर भी होंगे सीबीआई के निशाने पर”

  1. Kya saraabunddin koi badaa sant thaa? Yaa CBI ka baap thaa? Yaa congress ka damada thaa ? Aakhir CBI itani gambhirta se janch kar rahi h esa saraabuddin kaisa desh bhakt thaa ,Jisake liye kitane hi emandar IPS adhikariyo ko amit shah ko jail jana pad raha h ? Tab to sarabuddin bahut badaa sant yaa desh bhakt hi hoga…… Jara hame bataiye……

Comments are closed.

error: Content is protected !!