जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित एक होटल रॉयल गेस्ट हाउस में पिछले दिनों पकड़े गए अश्लील क्लिपिंग कांड में राजधानी से निकलने वाले प्रमुख अखबारों के कुछ क्राइम रिपोर्टरों का नाम भी सामने आ रहा है। इस बात को लेकर पत्रकारों में जहां चर्चाओं का बाजार गर्म है वहीं इस खबर के फॉओअप को जानबूझकर उपेक्षित किया जा रहा है। जयपुर के रॉयल गेस्ट हाउस में पिछले दिनों पुलिस ने छापा मारा था। पता लगा था कि वहां का मैनेजर टीवी के सैट टॉप बॉक्स में कैमरा छिपाकर कमरे में ठहरने वाले जोड़ों खासकर नवविवाहितों की अश्लील क्लिपिंग बनाता था। पुलिस ने करीब ढाई सौ क्लिपिंग बरामद की थी। मैनेजर और होटल मालिक के बीच हुए झगड़े से इसका राज खुला था। इस खबर को राजस्थान के सभी अखबारों के मुखपृष्ठ और टीवी चैनल्स के प्राइम टाइम में जगह मिली थी। पुलिस को छानबीन में इस मामले में कुछ पत्रकारों के नाम भी हाथ लगे हैं। ज्यादातर क्राइम रिपोर्टर बताए जाते हैं। पत्रकारों के नाम सामने आने के बाद से इस कांड का फॉलोअप अखबारों से लगभग लापता है।
http://www.bhadas4media.com