मोबाइल फोन के जरिए फीडबैक लेंगी वसुंधरा

vasundhara 1जयपुर। सुराज संकल्प यात्रा के दौरान वसुंधरा राजे स्वागत के हर पड़ाव में क्षेत्र की जनता से समस्याएं पूछने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं के मोबाइल नम्बर लेकर उनसे सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास कर रही हैं। आमजन से सतत संपर्क बनाए रखने को लेकर राजे की ओर से अपनाया जा रहा यह तरीका इन दिनों संकल्प यात्रा में चर्चा का विषय बना हुआ है। माना जा रहा है कि इसके माध्यम से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विभिन्न इलाकों में विधानसभा चुनावों के दौरान उनकी पार्टी से दावेदारी जताने वाले लोगों का फीड बैक लेंगी। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में कांग्रेसी विधायक काबिज हैं उन इलाकों की जनता से सम्बंधित विधायक के वादे और उनकी प्रगति के बारे में जानेंगी। सोशियल साइट्स के जरिए हाईटेक प्रचार में जुटी वसुंधरा राजे यात्रा के दौरान प्रदेशवासियों से सीधा जनजुड़ाव स्थापित करने के प्रयास में जुट गई हैं। मतदाताओं का दिल जीतने को लेकर वसुंधरा उनसे रूबरू होते समय खुद उनके मोबाइल नम्बर मांग रही हैं और अपनी टीम के साथियों को नोट करवा रही हैं। सूरज के तीखे तेवरों की परवाह किए बगैर राजे अपने स्वागत के हर पड़ाव में आमजन से पूरी आत्मीयता के साथ मिल रही हैं और उनकी टीम यहां के लोगों की समस्याएं नोट कर रही हैं। यात्रा के माध्यम से वसुंधरा कार्यकर्ताओं से पार्टी की स्थिति का फीड बैक लेने में जितनी रुचि दिखा रही हैं उतनी ही रुचि आमजन की समस्याओं की जानकारी लेने में भी दिखा रही हैं। इन समस्याओं के माध्यम से भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर रही है। news4rajasthan से साभार

error: Content is protected !!