अमित भंसाली के चमकने से सभी अचंभित

amit bhansaliअजमेर के राजनीतिक आकाश पर एक नया नक्षत्र तेजी से उभर कर आ रहा है। नाम है अमित भंसाली। अब तो शायद ही कोई अजमेरवासी होगा, जो उनके नाम से अपरिचित रह गया होगा। राजनीतिकों के लिए तो यह चौंकाने वाला ही है। असल में चुनावी साल में इस प्रकार किसी के यकायक उभर कर आने को यूं ही हल्के में नहीं लिया जा सकता। पिछले दिनों वे इस कारण चर्चा में आए क्योंकि उन्होंने सुराज संकल्प यात्रा के तहत अजमेर आईं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे का अभूतपूर्व स्वागत किया। उनकी कार्यकर्ताओं की ताकत देख कर ही शायद उन्हें भाजपा की युवा संकल्प जनजागरण समिति का प्रदेश सह संयोजक बनाया गया है। उनके हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि हाल ही जब वे नियुक्ति का आभार जताने के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय गए तो 251 किलो फूलों की माला से वसुंधरा का स्वागत किया और ऐलान कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश भर में दस लाख युवाओं को भाजपा से जोड़ा जाएगा।
जिस तरह से पिछले दिनों अखबारों में उनके फुल पेज के विज्ञापन छपे तो ऐसा आभास होने लगा कि कहीं वे टिकट की दावेदारी के मूड में तो नहीं है, हालांकि इसकी संभावना कम ही है। हां, इतना जरूर है कि अगर इस चुनाव में भाजपा की सरकार बनी तो जरूर कोई दमदार पद हासिल कर लेंगे। यानि कि जल्द ही अजमेर में एक युवा नेता स्थापित होने वाला है।

error: Content is protected !!