विदिषा नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे विषेष सफाई अभियान के अतंर्गत आज हरीपुरा में सुबह नपा सी.एम.ओ. श्री आर.के. कार्तिकेय को निरीक्षण के दौरान वार्ड-36 की स्थानीय महिलाओं के एक दल ने साफ सफाई पर उन्हें तथा नपाध्यक्ष बहिन ज्योति षाह के प्रति अपना साधुवाद देते हुये, कुछ मांगों भी रखी नपा सी.एम.ओ. ने समस्याये सुनते हुये उनकी मागों पर आष्वस्त भी कराया इस अवसर पर नगर के समाज सेवी एंव भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री घनष्याम सोनी ने कहा कि हरिपुरा का मुख्य मार्ग का सीधा संपर्क रायसेन से जुडा है। इसलिये इसे और अधिक व्यवस्थित करने की आवष्यकता है। इस क्षेत्र केा सुधारने के लिए सरकार के बडे बजट की जरुरत है। आज नपा के सफाई कर्मचारियों ने बैस दरवाजा, रायपुरा वस्ती से पुटठमिल तक रामलीला के पीछे सफाई करते हुये भारी मात्रा में कचरा निकाला।
-हरीश कोंटू