रक्षा बलों के लिए एक रैंक एक पेंशन

senaनई दिल्ली। सरकार ने रक्षा बलों के लिए एक रैंक एक पेंशन योजना को कार्यान्वित करने के लिए वर्तमान वित्त वर्ष में रक्षा पेंशन खाते के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। अंतरिम बजट भाषण के दौरान सोमवार को संसद में इसकी घोषणा करते हुए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि यह निर्णय वित्त वर्ष 2014-15 से भविष्यलक्षी प्रभाव से कार्यान्वित किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक रैंक से सेवानिवृत्त होने वाले व्यक्तियों की पेंशन में अंतर को समाप्त करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि रक्षा सेवाओं में एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) की मांग लम्बे समय से थी और यह एक भावनात्मक मुद्दा भी रहा है।

error: Content is protected !!