संदीप दीक्षित के खिलाफ खड़े होंगे महात्मा गांधी के पोते

Rajamohan_gandhiनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। आप ने पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के निवर्तमान सांसद संदीप दीक्षित के खिलाफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते राज मोहन गांधी को उतारने का फैसला किया है। 30 उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता रंजन सुशांत हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से चुनाव लड़ेंगे। हिमाचल से सांसद सुशांत को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद पिछले सप्ताह ही वह आप से जुड़े हैं। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे संदीप पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं।
आप उम्मीदवार की लिस्ट
मंदसौर से पारस सकलेचा, उज्जैन से अनीता हिंडोलिया, गोंदिया से प्रशांत मिश्रा, रोहतक से नवीन जयहिंद, खरगोन से कैलाश अवासा, सीकर से रिटायर्ड मेजर सुरेंद्र पुनिया, जबलपुर से कैप्टन अब्दुल नसीर, हिसार से युद्धवीर सिंह, पटियाला से धर्मवीर गांधी, विदिशा से वीएस राजपूत, झुंझुनूं से जनरल राज कादियान, कांगड़ा से डॉ. राजन सुशांत, कोटा से अशोक कुमार जैन, अल्मोड़ा से हरीश आर्य, सोनीपत से जयसिंह, श्रीनगर से मुजफ्फर बट्ट, जूनागढ़ से शेखाड़ा अतुलभाई, कुरुक्षेत्र से बलविंदर कौर, सिरसा से पूनम चंद, अमरावती से भावना भावेश वासनिक , सांगली से समीना, चंद्रपुर से वामनराव सदाशिवराव, सोलापुर से ललित बब्बर, औरंगाबाद से सुभाष लोमटे, ठाणे से संजीव साणे, बीड से नंदू माधव।

error: Content is protected !!