जनरल वी.के. सिंह बीजेपी में शामिल

V K Singhनई दिल्ली / पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल (रिटायर्ड) वी.के. सिंह शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए। इस मौके पर जनरल सिंह ने कहा है कि वह ऐसी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जो देश को आगे ले जा सकती है। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी सदस्यता हासिल की। वी.के. सिंह के साथ कई और पूर्व सैन्य ऑफिसर बीजेपी में शामिल हुए। मीडिया से बातचीत में जनरल वी.के. सिंह ने कहा, ‘बीजेपी ही राष्ट्रहित में काम करने वाली पार्टी है और एक सैनिक के नाते 42 साल तक देश की रक्षा करने के बाद अब मैं इस पार्टी के जरिए देश की सेवा करना चाहता हूं।’
गौरतलब है कि जनरल वी.के. सिंह ने इससे पहले हरियाणा में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की रैली में उनके साथ मंच साझा किया था। उसी वक्त से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। ध्यान रहे कि वी.के. सिंह मई 2012 में भारतीय थल सेनाध्यक्ष के पद से रिटायर हुए थे। लेकिन, रिटायरमेंट से पहले उनकी (वी.के. सिंह)जन्मतिथि को लेकर खासा विवाद हुआ और मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था।

error: Content is protected !!