मोदी बनारस से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं

Narendra-modi-poster-newलखनऊ / सीनियर लीडर और बनारस से सांसद, मुरली मनोहर जोशी जिस वक्त बोल रहे थे, भीड़ में युवाओं के एक समूह की ओर से नारा उछला। नारा था, ‘मोदी तुम राज करो, जोशी आप त्याग करो।’ बाद में जैसे-जैसे नरेंद्र मोदी का भाषण खत्म होने के करीब पहुंचने लगा, इस नारे का अब तक अदृश्य रहा अर्थ खुलता गया। पुराने कार्यकर्ताओं ने भांप लिया कि मोदी बनारस से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। उनकी खुसर-पुसर बल्लियों को पार करते हुए दूर मंच के पीछे तक फैल गई। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, ऐसा हो सकता है। गौरतलब है कि यूपी प्रभारी अमित शाह तो सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं, उनकी इच्छा है कि नरेंद्र मोदी यहीं से चुनाव लड़ें। यह मोदी की यूपी में 8वीं रैली थी, जिसमें उनका अंदाज बाकी रैलियों से बिल्कुल अलग था। आज अपना थिएटर बहुत कम था, उसके बजाय अटल बिहारी बाजपेयी स्टाइल में एक लंबी कविता पढ़ी। पर्याप्त संकेत दिए कि यूपी अब उनके लिए पहले से अधिक नाजुक और महत्वपूर्ण हो चुका है।
मोदी इम्पैक्ट सबसे अधिक उन युवाओं पर चमक रहा था जो बॉडी पेन्ट करा कर माथे पर मोदी फॉर पीएम लिखवा कर आए थे। लेकिन, इन लड़कों के शरीर स्पॉन्सर्ड थे, क्योंकि सीने पर उनका नहीं जिले के अध्यक्ष का नाम लिखा हुआ था।

error: Content is protected !!