कांग्रेस में टीआरएस का नहीं होगा विलय

chandra-shekhar-raoहैदराबाद। कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए टीआरएस ने केंद्र में सत्तारूढ़ दल के साथ विलय की संभावना को खारिज कर दिया है। यही नहीं, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से गठबंधन का कोई वादा करने से भी इन्कार किया है। तेलंगाना राज्य के लिए संघर्ष करने वाली टीआरएस ने एक बैठक में वरिष्ठ पार्टी नेताओं की समिति बनाने का फैसला किया, जो गठबंधन के मुद्दे पर विचार करेगी।

कांग्रेस टीआरएस के विलय या गठबंधन के जरिये नए राज्य की 17 लोकसभा सीटों और 117 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल करना चाहती थी। टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से कांग्रेस के साथ विलय न करने का फैसला लिया गया। अगर कोई पार्टी गठबंधन के लिए आगे आती है, तो वरिष्ठ पार्टी नेताओं की समिति उस पर विचार करेगी। राव ने कहा कि सरकार ने तेलंगाना को विशेष आर्थिक पैकेज नहीं दिया। केंद्र के इस असंवैधानिक कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। जब उन्हें याद दिलाया गया कि पिछले साल उन्होंने टीआरएस के कांग्रेस में विलय की बात कही थी, तो उन्होंने कहा कि अगर तेलंगाना का गठन बिना शर्त होता तो ऐसा कर दिया जाता, लेकिन अब इसमें बहुत सी शर्ते लगा दी गई हैं।
error: Content is protected !!