भाजपा के साथ ही जिले का घोषणा पत्र भी होगा जारी-प्रहलाद

एनडीए कार्यकाल, मध्यप्रदेश शासन का विकास भी बनेगा आधार
क्षेत्र के विकास के लिये रहुंगा कृतसंकल्पित
a1a2-डा. एल. एन. वैष्णव- दमोह / भारतीय जनता पार्टी के साथ ही क्षेत्र के लिये भी हम घोषणा पत्र जारी करने पर विचार कर रहे हैं जो शीघ्र ही जारी कर दिया जायेगा। यह बात भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं दमोह लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रहलाद पटैल ने कही। स्थानीय भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखते हुये तथा उनके प्रश्नों के उत्तर देते हुये इन्होने कहा कि हम जनता के पास चुनाव में जहां एक ओर एनडीए शासन काल के कार्यकाल को सामने रखेंगे तो वही मध्यप्रदेश सरकार की विकास की योजना को मतदाताओं के मध्य रखेंगे। बर्षा एवं ओले की समस्या पर अपनी बात रखते हुये श्री पटैल ने कहा कि आपदा पर राजनीति नहीं होनी चाहिये और में करता भी नहीं। मैने क्षेत्र में प्रवेश करते ही पीडित किसानों से मिलकर यही कहा कि मैं आपके पास वोट मांगने नहीं आया हुं अपितु आपके उपर आयी विपत्ति में शामिल होने आया हूं ।  आप अपनी बात करें सरकार हर संकट की घडी में किसानों के साथ है। क्षेत्र सहित बुंदेलखण्ड एवं प्रदेश की समस्याओं के साथ ही अनेक राष्ट्रीय समस्याओं का भी इस समय उल्लेख इन्होने इस समय किया। श्री पटैल ने कहा कि बुंदेलखंड कृषि आधारित क्षेत्र है और पारंपरिक तरीके से खेती यहां लोग करते हैं । यहां किसानों को आधुनिक तरीके से खेती पर ज्यादा ध्यान दिया जाये तो यह क्षेत्र अधिक समृद्ध शाली हो जायेगा। गौ पालन एवं गोबर के बारे में भी विस्तार से बात रखते हुये कहा कि विश्व में कीटाणु रोधी एवं जमीन की उर्वरा शक्ति को बढाने वाले में गाय के गौबर के अलावा कोई साधन नहीं है। रेल लाईन के बारे में कहा कि यह क्षेत्र रेल सुविधाओं के विस्तार के लिये कार्य करने की आवश्यकता है। एक प्रश्र के उत्तर में श्री पटैल ने कहा कि उनकी जीत जनता के आर्शीवाद से सुनिश्चित है और में क्षेत्र के विकास के लिये कृतसंकल्पित हुं। एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बाहरी प्रत्याशी होने का आरोप निराधार है मेरी कर्मभूमि सम्पूर्ण देश है। वैसे भी दमोह लोकसभा क्षेत्र के समीपस्थ विधानसभा का ही में रहने वाला हुं। एक प्रश्र के उत्तर में इन्होने कहा कि आधार की आवश्यकता सबसे ज्यादा गरीब को है क्योंकि उसकी समस्या का समाधान इससे किया जा सकता है। श्री पटैल ने कहा कि गरीब मजदूर के पंजीयन में होने वाली जटिलता को दूर करने की आवश्यकता है। समाचार पत्र के इस प्रतिनिधि पर पुंछने पर कि गत लोकसभा चुनाव में क्षेत्र की 8 विधानसभा में से 6 भाजपा के पास थी और वर्तमान में भी यही स्थिति है। गत चुनाव में भाजपा के प्रत्यासी शिवराज सिंह लोधी को अनेक विधानसभा क्षेत्र में हार हुई थी ओर कुछ क्षेत्रों में जीत जिसके कारण वह विजयी हो पाये थे। जिनमें दमोह की चारों सीटें थीं । इस बार जीत हार का अंतर कितना बढेगा या घटेगा? इस पर स्थानीय विधायक एवं वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि इस बार जीत का अंतर बढेगा। पूंछने पर कि लोकसभा क्षेत्र के गठन के बाद कांग्रेस ने लगभग 4 बार बाहरी प्रत्यासी मैदान में उतारे थे जो जीतने पर दुबारा वापिस नहीं आये भाजपा ने भी इस बार यही किया है। पर इन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये कृतसंकल्पित होने वाली बात है और मैं यहीं रहुंगा बाहरी नहीं हुं। एक प्रश्र के उत्तर में श्री मलैया ने कहा कि किसानो की विपत्ति के समय सरकार साथ में है किसान बीमा के समय कंपनियां प्रीमियम ले लेती हैं और राशि का भुगतान नहीं करती हैं। मामला यह है कि जब सब हो जाता है तो पचास प्रतिशत राज्य एवं पचास प्रतिशत केन्द्र देता है जिसमे बिलम्ब होता है। प्रदेश सरकार एक अपनी बीमा कंपनी खोलने पर विचार कर रही है जो शीघ्र ही अस्तित्व में आ जायेगी। समस्त किसान भाईयों से अपील करते हुये कहा कि धेर्य बनाये रखें एवं अपने खाते सहकारी बैंक में खोले शीघ्र ही चुनाव आयोग से मंजूरी मिलते ही राहत राशि उनके खातों में पहुंचाने पर भी प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। पत्रकार वार्ता में देवरी विधायक भानू राणा,पथरिया लखन पटैल एवं हटा उमादेवी खटीक भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!