श्रीराम जी की निकली सवारी,प्रसन्नता से जूझे भक्त

श्रीवैष्णव परिवार की झांकी बनी रही आर्कषण का केन्द्र
DSC04751दमोह / शंखों से निकलती पवित्र ध्वनि,ढोल नगाढों एवं पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप पर भजनों को गाती मंडलियां एवं रंगीन आतिशबाजी के नगर की गलियों में उमडी हजारों भक्तों की भीड में रथारूढ मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के साथ लखन लाल जी हां एैसा ही कुछ नजारा रहा दमोह नगर की गलियों का जहां भगवान राम के जन्मोत्सव की संध्या पर लोगों ने जमकर खुशियां मनायी। अपने गत 36 बर्षों की परंपरा का निर्वाहन करते हुये श्रीराम जी सेवा समीति के तत्वाधान में आयोजित भव्य शोभा यात्रा का आनंद इस बर्ष भक्तों ने जमकर उठाया। जहांं एक ओर रथ पर श्रीराम के स्वरूप चल रहे थे तो वहीं समीति के संस्थापक द्वय स्व.महादेव प्रसाद गुप्ता एवं स्व.अजीत श्रीवास्तव के चित्रों को भी रखा गया था जिनको भी लोगों ने याद किया एवं उनकों अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किये। ज्ञात हो कि इनके ही प्रयासों से उक्त धार्मिक आयोजन की शुरूआत की गयी थी जिसमें रामदल,शोभायात्रा एवं रावण दहन के भव्य कार्यक्रम को लगातार गत छत्तीस बर्षों से जारी है। स्थानीय मोर गंज गल्ला मंडी से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में विशेष आर्कषण का केन्द्र रही श्रीवैष्णव परिवार की झांकी जिसमें रथ पर भगवान श्रीराम के स्वरूप में पं.रजत दास वैष्णव,लक्ष्मन के रूप में पं.कुणाल दास वैष्णव विराजमान थे। ज्ञात हो कि गत अनेक बर्षों से श्रीवैष्णव परिवार द्वारा उक्त धार्मिक आयोजन में झांकी एवं रावण दहन में श्रीरामलीला का मंचन किया जाता है जो लगातार आर्कषण का केन्द्र बना रहता है। रूप सज्जा एवं निर्देशन में पत्रकार पं.डा.एल.एन.वैष्णव एवं डा.श्रीमती हंसा वैष्णव तथा सहयोगी मनोज दुबे रहे। नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुये यात्रा ने लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करते हुये बुंदाबहु मंदिर पहुंची। जगह-जगह श्रृद्धालुंओं ने जमकर पुष्पबर्षा,शीतल पेयजल,शरबत,मिष्ठान,तिलक एवं आरती के साथ भव्य अगवानी एवं स्वागत किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों सहित हजारों लोगों की उपस्थिति रही।
Dr.Laxmi Narayan Vaishnava

error: Content is protected !!