स्वीप के तहत रैनबो सप्ताह का आगाज़ शुरू

beawar samacharब्यावर। लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्य योजना के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(कलेक्टर) अजमेर द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसरण में ब्यावर विधानसभा(103) में मतदान प्रतिशत बढ़ोत्तरी हेतु मनाये जा रहे रैनबो सप्ताह का आगाज़ तहसीलदार मदन लाल जीनगर द्वारा बुधवार प्रातः उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर में नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थानांे के छात्रा-छात्राओं की ‘‘ चलो चलें वोट डालने ’’ साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाने के साथ हुआ।
रैनबो सप्ताह के तहत प्रथम दिन बुधवार को निकाली जा रही साईकिल रैली के आगे लोकतंत्रा एक्सप्रेस (एईआरओ 103) चल रही थी। इसके पश्चात् एसडी कॉलेज, संस्कृति कॉलेज , वर्द्धमान कॉलेज ,सीनियर स्कूल पटेल, एसडी देलवाड़ा रोड़ एवं मोहम्मद अली मेमोरियल सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रा-छात्रा , स्काउट-गाईड, एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स जोश एवं उत्साह के साथ अपनी-अपनी साइकिलों पर सवार होकर ’’आओ चलें वोट डालने ’’ इत्यादि नारों का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। जिनकी ओर सहज ही दर्शकों का ध्यानाकर्षण हो रहा था। एसडी सीनियर स्कूल के एनसीसी प्रभारी के0एल0 बागड़ी, पटेल स्कूल के ऐयर एनसीसी अधिकारी व आर्मी एनसीसी अधिकारी मुकेश प्रजापति, एल0ए0 राजेन्द्र प्रजापति व स्काऊटर भौमाराम कतीरिया, एसडी गर्वनमेन्ट कॉलेज के एनएसएस प्रभारी नरेन्द्र कुमार साद के सहयोग एवं निर्देशन में यह साईकिल रैली मुख्य डाक घर, सिटी थाना, भगत चौराहा, सिटी सिनेमा, चांग गेट, पाली बाजार, लोहरान चौपड़, एकता सर्किल, महादेवी की छत्राी,फतेहपुरिया चौपड़,अजमेरी गेट, सुभाष सर्किल से होते हुए वापस उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर विसर्जित हुई।

रैनबो सप्ताह के तहत गुरूवार ’’ रंगोली लोकतंत्रा की कार्यक्रम ’’
रैनबो सप्ताह के तहत 10 अप्रैल को ‘‘ रंगोली लोकतंत्रा की ’’ कार्यक्रम के तहत रंगोलियां बनाने संबंधी आयोजन करके मतदाताओं को जागरूकता संदेश प्रदान किया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी http://icoiimplants.org/online/ भगवती प्रसाद के अनुसार तैनात सीडीपीओ ब्यावर / जवाजा, बीसीएमओ जवाजा एवं पीएमओ एकेएच ब्यावर से अपेक्षा की गई है क्षेत्रान्तर्गत लोकसभा चुनाव : स्वीप कार्य योजना अन्तर्गत रैनबो सप्ताह के तहत गुरूवार को प्रातः 8 बजे रंगोली कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी, नर्सिंग स्टाफ द्वारा इण्डिगो रंग / गुलाल एवं प्ले कार्ड्स (इण्डिगो ) की रंगोली बनाने संबंधी कार्यक्रम करके मतदाताओं को मतदान के प्रति सजग एवं जागरूक बनाने में सहभागिता निभाई जाएगी।
ब्यावर सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा ने बताया कि गुरूवार को शहर में उनके विभाग की कार्यकर्ताओं द्वारा उपखण्ड कार्यालय, नगरपरिषद कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में जाकर रंगोलियां बनायी जाएगी तथा साथ ही अजमेर रोड़ स्थित सीपीडीओ परिसर में भी रंगोलियां बनाकर मतदाताओं को मतदान करने का आह्वान किया जाएगा।
सीडीपीओ श्रीमती शर्मा के अनुसार गुरूवार को ही ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत जवाजा स्थित विभागीय सीडीपीओ कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ‘‘ रंगोली लोकतंत्रा की ’’ कार्यक्रम आयोजित करके ग्रामीण क्षेत्रा के मतदाताओं को 17 अप्रेैल मतदान दिवस पर आवश्यक रूपसे मतदान करने हेतु जागरूक किया जाएगा।

error: Content is protected !!