जानी मानी लेखिका तसलीमा नसरीन को ब्रेस्ट कैंसर

tasleemaढाका / मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा जांच के लिए न्यू यॉर्क के एक हॉस्पिटल में थीं, जहां उन्हें ब्रेस्ट ट्यूमर होने की जानकारी मिली। तसलीमा की जांच करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि ट्यूमर काफी बड़ा है। उन्होंने इसके इलाज के लिए जल्द से जल्द तसलीमा को बयॉप्सी कराने की सलाह दी। खबरों के मुताबिक, न्यू यॉर्क के हॉस्पिटल में ही तसलीमा की बयॉप्सी हुई। बीडी न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, तसलीमा की बयॉप्सी की रिपोर्ट 12 मई तक आ सकती है। बयॉप्सी के बाद तसलीमा नसरीन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘बयॉप्सी के बाद मैंने न्यू यॉर्क के पैराडाइज रेस्तरां में हैदराबादी बिरयानी का स्वाद लिया।’ तसलीमा मशहूर लेखक होने के साथ-साथ एक डॉक्टर भी हैं। उन्होंने 1986 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी। भारत में भीषण गर्मी पड़ने के बाद वह एक हफ्ते पहले ही न्यू यॉर्क पहुंची थीं। यहां जांच के दौरान उन्हें ट्यूमर का पता चला।
गौरतलब है कि तसलीमा के भाई का न्यू यॉर्क के एक हॉस्पिटल में कैसर का इलाज चल रहा है और उनकी मां की मौत भी कैंसर के कारण ही हुई थी। इसी वजह से तसलीमा काफी परेशान हैं।

error: Content is protected !!