मोदी की तारीफ पर जयललिता ने पूर्व सांसद को निकाला

jaylalitaचेन्नै / जयललिता से पोस्ट इलेक्शन गठबंधन की आस लगाए बैठे मोदी और एनडीए के लिए यह चिंता भरी खबर है। एआईएडीएमके सुप्रीमो जयललिता को मोदी की तारीफ भी रास नहीं आ रही है। जयललिता ने मोदी की तारीफ करने पर अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद मलयसामी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पूर्व सांसद और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मलयसामी ने मोदी को जयललिता का अच्छा दोस्त बताया था। पोस्ट इलेक्शन गठबंधन पर बोलते हुए मलयसामी ने कहा था, ‘राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या स्थायी दुश्मन नहीं होता। मैडम जयललिता मोदी की अच्छी दोस्त हैं। देखते हैं वह क्या निर्णय लेती हैं।’ मलयसामी ने जयललिता और मोदी की दोस्ती के हवाले से एनडीए को एआईएडीएमके का समर्थन देने का संकेत दे दिया था। खबर है कि इसी बात से नाराज होकर जयललिता ने मलयसामी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। निष्कासित पूर्व सांसद मलयसामी का बयान दरअसल पार्टी लाइन के विपरीत था। एआईडीएमके सुप्रीमो जयललिता पहले ही कह चुकी हैं कि परिणाम आने के बाद ही पार्टी किसी नतीजे पर पहुंचेगी। ऐसे में मलयसामी का बयान पार्टी के स्टैंड को प्रभावित कर सकता था।

error: Content is protected !!