सुषमा मंत्री बनने को तैयार नहीं, आडवाणी बनेंगे स्पीकर

sushmaनई दिल्ली / मोदी सरकार में जहां लालकृष्ण आडवाणी की भूमिका को लेकर सस्पेंस खत्म होता नजर आ रहा है, वहीं सुषमा स्वराज ने मोदी कैबिनेट का हिस्सा होने से इनकार कर दिया है। खबर आ रही है कि आडवाणी स्पीकर बनने के लिए राजी हो गए हैं। जहां एक ओर आडवाणी मान गए हैं, वहीं सुषमा स्वराज की नाराजगी की खबर है। कहा जा रहा है कि सुषमा मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने के लिए तैयार नहीं हैं। इसको लेकर पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने संघ के नेता सुरेश सोनी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि सुषमा को मनाने की कवायद को लेकर दोनों के बीच बैठक हुई है। पिछले कई दिनों से बीजेपी में इस बात को लेकर माथापच्ची हो रही थी कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो लालकृष्ण आडवाणी की क्या भूमिका होगी? गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मोदी कैबिनेट में उनकी भूमिका को लेकर आडवाणी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि राजनाथ से मुलाकात में आडवाणी स्पीकर बनने पर राजी हो गए हैं।

error: Content is protected !!