जयललिता शामिल नहीं होंगी मोदी के शपथ ग्रहण में

jaylalitaतमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयललिता समारोह में नहीं आएंगी और न ही उनकी पार्टी या सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि भी भेजा जाएगा। जयललिता ने श्री लंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की समारोह में उपस्थिति को लेकर यह फैसला किया है। लोकसभा चुनाव में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी एआईडीएमके की प्रमुख जयललिता ने इससे पहले राजपक्षे को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाए जाने पर खेद जताया था। उन्होंने कहा था कि तमिलों का श्री लंका के प्रति रुख जाहिर है और नई सरकार आने भर से तमिलनाडु और श्री लंका के रिश्तों में कोई बदलाव नहीं आया है। जयललिता ने कहा था कि मोदी का राजपक्षे को बुलाने का फैसला ‘गलत सलाह’ पर लिया गया है और इससे बचा जा सकता था। एनडीए से जुड़ी एमडीएमके और तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल डीएमके ने भी राजपक्षे को बुलाने के फैसले का विरोध किया है।

error: Content is protected !!