दूरदर्शन पर दिखाई जाएगी ‘नॉट माई लाइफ’

not_my_lifeदुनियाभर में हो रहे बच्चों के गैर कानूनी व्यापार पर केन्द्रित फिल्म नॉट माइ लाइफ का प्रसारण आगामी 29 जून को दूरदर्शन पर किया जाएगा। प्रसार भारती द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जन प्रसारण की जिम्मेदारी निभाते हुए दूरदर्शन पर 29 जून को प्राइम टाइम पर रात 9.30 बजे से किया जाएगा। नॉट माइ लाइफ एक इंटरनेशनल डाक्यूमेन्ट्री फिल्म है जिसका निर्देशन आस्कर नॉमिनी राबर्ट विल्मर ने किया है। फिल्म का निर्माण 2011 में अमेरिका में किया गया था लेकिन अब उसे हिन्दी में डब करके भारत में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म का हिन्दी में डब करने का काम वाइल्ड लाइफ फील्ड के मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक माइक पाण्डे ने किया है।

दूरदर्शन पर प्रसारण से पहले 26 जून को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर में इस फिल्म का एक विशेष प्रसारण रखा गया। इस मौके पर बचपन बचाओ आंदोलन के संयोजक और फिल्म में बच्चों की समस्या उठानेवाले कैलाश सत्यार्थी, दूरदर्शन के डीजी त्रिपुरारी शरण, कार्लसन समूह के चेयरमैन के केबी काचरू और आईपार्टनर इंडिया की बीना रानी मौजूद थीं। फिल्म के इंडिया प्रीमियर के बाद बोलते हुए कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि बच्चों को दासता से मुक्त कराने के लिए इसी साल नवंबर में चाइल स्लेवरी वीक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की लोग बढ़चढ़कर बच्चों को गुलामी से मुक्त कराने में हिस्सेदारी करें। इस मौके पर बोलते हुए लंदन स्थित आईपार्टनर से जुड़ी सुमित्रा मिश्रा ने कहा कि अब तक उनका संगठन देश में 20 हजार बच्चों को दासता से मुक्त करा चुका है लेकिन इतने भर से काम नहीं बनेगा। आगे बहुत बड़े पैमाने पर काम करने की जरूरत है। जबकि कार्लसन समूह के केबी काचरू ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका समूह मानव तस्करी से जुड़ी इस समस्या के निदान में ऐसे प्रयासों का सहभागी है। इस मौके पर डीडी के डीजी त्रिपुरारी शरण ने कहा कि दूरदर्शन एक पब्लिक ब्राडकास्टर है और वह अपनी जिम्मेदारियों को समझता है। इसलिए इस फिल्म को प्राइम टाइम पर दिखाने का फैसला किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें और बच्चों के साथ पूरी दुनिया में हो रहे शोषण के खिलाफ जागरूक बन सकें।

error: Content is protected !!