मोदी के लिए संघ की न जाने कितनी बड़ी छड़ीः पायलट

sachinनई दिल्ली / कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अलग अंदाज में चुटकी ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का क्रेडिट आरएसएस को देते हुए पायलट ने कहा कि पता नहीं मोदी कितने दिन नागपुर के दवाब के सामने टिक पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मोदी के लिए संघ ने न जाने कितनी बड़ी छड़ी तैयार कर रखी होगी। कांग्रेस मुक्त भारत के बीजेपी के नारे पर चिंता जताते हुए पायलट ने कहा कि कोई व्यक्ति यदि यह कहता है कि नागपुर (आरएसएस मुख्यालय) का सरकार के ऊपर कोई कंट्रोल नहीं है, तो यह सच्चाई से जुड़ी हुई बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमने कभी भी बीजेपी मुक्त भारत या जनता दल मुक्त भारत नहीं कहा है। जो अतिवादी रुख रखता है वह इस विचारधारा को जाहिर करता है कि इस सरकार को कौन संचालित कर रहा है। अगर कोई मुझसे कहता है कि एनडीए पर नागपुर का कोई कंट्रोल नहीं है तो वह व्यक्ति हकीकत से वाकिफ नहीं है।’ पायलट ने कहा कि आप इस बात को वीएचपी, आरएसएस, बजरंग दल और गोवा के मंत्रियों से आ रहे उन बयानों में देखेंगे कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं पहनना चाहिए, जो इस देश की स्वतंत्रता का हनन करता है।
पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया है कि संविधान ही वह एकमात्र किताब है जिसका वह अनुसरण करेंगे। लेकिन मैं नहीं जानता कि नागपुर की छड़ी, उनके लिए कितनी बड़ी हो सकती है और यह दबाव वह कब तक सह सकते हैं। आरएसएस का एक अजेंडा है और यह भी सच है कि इस चुनाव की जीत के लिए आरएसएस को भी श्रेय जाता है जिससे कोई भी इनकार नहीं कर सकता। चुनाव में मोदी की सफलता को तिहरा शतक बताने वाले लालकृष्ण आडवाणी की हालिया टिप्पणी के बारे में उन्होंने कहा कि मोदी को जब प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया तब उस समय उनकी (आडवाणी) प्रतिक्रिया को कोई भूल नहीं सकता है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (आडवाणी) किस तरह से सभी पदों से इस्तीफा दिया, आरएसएस द्वारा उन्हें रास्ते पर लाने के लिए मजबूर करने तक किस तरह की अंदरूनी कलह हुई। ये दरारें बाद में किसी समय सामने आएंगी। एक मजबूत जनादेश आपको अपने मन की करने की आजादी नहीं देता और आपके पास लोगों की भावनाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है।’

error: Content is protected !!