बृजपुरा के ग्रामीण करेंगे अब आन्दोलन

नहीं हल हो रही इस गांव की बिजली की समस्या
aasaramबृजपुरा। तहसील छतरपुर के ग्राम बृजपुरा के ग्रामीण पिछले करीब 20-22 दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। ट्रांसफार्मर की समस्या के चलते आधे गांव में अंधेरा छाया हुआ है और यहां बिजली की सप्लाई है भी वहां भी गतिरोध बना हुआ है। बार-बार शिकायतों के बाद भी स्थाई हल न हो पाने से अब इस गांव के लोग आन्दोलन का मन बना चुके हैं।
वरिष्ठ पत्रकार आशाराम साहू, पंकज मिश्रा एवं सरपंच हरजुआ अहिरवार के नेतृत्व में आज जिला मुख्यालय की जनसुनवाई में आधा सैकड़ा से भी अधिक ग्रामीण पहुंचे और प्रशासन को उक्त गंभीर समस्या की लिखित शिकायत की है। इसके अलावा विद्युत सहकारी समिति के ओआईसी श्री मिश्रा को भी लिखित शिकायत की गयी है कि जिसमें चेतावनी दी गयी है कि यदि उनके गांव की यह समस्या चार दिनों में हल नहीं हुई तो मजबूर और परेशान ग्रामीण चार दिन बाद इस कार्यालय का घेराव करेंगे और अपनी मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। श्री साहू ने बताया कि गत माह 30 जून को उनके ग्राम की विद्युत सप्लाई करने वाला ट्रांसफार्मर जल गया था। विभाग और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद 8 जुलाई को ट्रांसफार्मर बदला गया, लेकिन 5 मिनिट बाद ही इस ट्रांसफार्मर ने भी धुंआ छोड़ दिया। 2 दिन बाद 10 जुलाई को दूसरी बार ट्रांसफार्मर बदला गया, लेकिन इस ट्रांसफार्मर से केवल 2 फेस चालू हैं, तीसरा फेस चालू न हो पाने से आधे से अधिक गांव में अंधेरा छाया हुआ है। तकनीकी रूप से इस ट्रांसफार्मर में भी खराबी है, यदि जल्द ही विभाग ने नहीं दिया तो किसी भी वक्त यह ट्रांसफार्मर भी बंद हो सकता है। इस ग्राम की दूसरी समस्या विद्युत संबंधी शिकायत रजिस्ट्रर की है, जिसकी सुविधा अब तक ग्राम बृजपुरा में ही थी। लेकिन कुछ दिनों से यह रजिस्ट्रर विद्युत समिति के छतरपुर स्थित ओआईसी कार्यालय में रख दिया गया है, अब जिसे भी शिकायत करना है वह छतरपुर जाएगा तभी शिकायत कर पाएगा। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों ने व्यवस्था को पूर्व की तरह बनाए जाने की मांग की है। Santosh Gangele

error: Content is protected !!