लायंस क्लब का संस्थापन समारोह संपन्न

IMG_9242होशंगाबाद: सामाजिक गतिविधियों से सरोकार रखने वाले अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त लायंस क्लब के संस्थापन समारोह व नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण हुआ। कार्यक्रम में ला. मुकेश माथुर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर (संस्थापन अधिकारी) ने मुख्य अतिथि के रूप में, ला. अनिल झा (डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन) विशेष अतिथि के रूप में, डॉ. श्रुति मालवी (चेयरपर्सन), अमृतलाल मीना (चेयरपर्सन) के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ।
मुख्य अतिथि श्री माथुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस साथियों द्वारा सेवा के नये-नये काम किये जा रहे हैं। हमारी संस्था ने नये कीर्तिमान स्थापित किये है। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक कार्य करने पर जोर दिया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि अनिल झा ने कहा कि सब मिलकर चले, आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि स्थायी प्रकल्प भी सृजित किये जाये होशंगाबाद क्लब की गतिविधियां अनुकरणीय और सराहनीय रहती है।
इस मौके पर लायंस क्लब के नये पदाधिकारियों को मंच पर आमंत्रित कर शपथ ग्रहण कराई। जिसमें लायंस नर्मदापुरम् मुकेश यादव को मंचासीन अधिकारी एवं निवृत्तिमान अध्यक्ष के.एस. राजपूत ने गेवल सौपकर कार्यभार सौपा। नई कार्यकारिणी में सचिव ललित सोनी, सहसचिव दीपक सोनटक्के, कोषाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष राज रघुवंशी, उपाध्यक्ष अमोल जैन, उपाध्यक्ष आदिल फाजली, चेयरमेन मेम्बरशिप कमेटी श्री डी.एस. दांगी, टेल ट्यूस्टर उमेश यादव, पी.आर.ओ. किशोर करैया सहित टीम ने तथा लायंस क्लब नर्मदा वैली अध्यक्ष डॉ. श्रवण मालवी, सचिव ऋषि जार्ज, कोषाध्यक्ष डॉ. भास्कर गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. धीरज पाठक, डॉ. मनोज मेहर, मेम्बरशीप कमेटी डॉ. श्रुति मालवीय, वहीं लायंस क्लब नर्मदापुरम् अध्यक्ष निर्मला राय, सचिव वर्षा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरूण अग्रवाल एवं लायंस क्लब माँ रेवा में अध्यक्ष मोनिका चौकसे सचिव वंदना शर्मा, कोषाध्यक्ष माया अग्रवाल ने तथा लियो क्लब अध्यक्ष आयुष्मान उपाध्याय, सचिव प्रखर रावत, कोषाध्यक्ष रोहित मालवी ने अपनी टीम के साथ शपथ ग्रहण कर पदभार ग्रहण किया। डॉ. श्रवण मालवी एवं आदिल फाजली ने क्लब गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संस्थापन अधिकारी मुकेश माथुर अनिल झा, डॉ. श्रुति मालवी, अमृतलाल मीना, डॉ.आर.के. गक्खर, के.एस.राजपूत, सहित नवीन अध्यक्षों में मुकेश यादव, डॉ. श्रवण मालवी, निर्मला राय, मोनिका चौकसे, आयुष्मान उपाध्याय ने भी आगामी कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियांे द्वारा दीप प्रज्जवलन करके हुई। ध्वज वंदना ललित सोनी ने प्रस्तुत की। क्लब पदाधिकारियों द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। स्वागत भाषण अमृतलाल मीना ने दिया। संस्थापन समारोह में इटारसी, बाबई, होशंगाबाद के सैकड़ों पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ. राजेश शर्मा, के.एस.मेहरा, सहित 3 लोगों ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की बाद में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। संचालन आदिल फाजली, दीपक सोनटक्के ने तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ सदस्य डी.एस.दांगी ने किया।

किशोर करैया ‘‘केप्टन’’
पी.आर.ओ.
लायंस क्लब होशंगाबाद (नर्मदापुरम्)
news sent by santosh gengele

error: Content is protected !!