-डा. एल. एन. वैष्णव- दमोह / भारत राष्ट्र की आजादी का पर्व जहां सम्पूर्ण देश में मनाया गया तो वहीं जिले में भी इसको धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों के साथ ही निजि स्थानों एवं संस्थानों में भी लोगों ने झंडा वंदन कर अपनी प्रसन्नता को जाहिर किया एवं भारत माता की जयकारे लगाये। वहीं जिला मुख्यालय पर पूर्व के बर्षों के भांति इस बर्ष भी स्थानीय तहसील ग्राउंड में स्थानीय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के वित्त एवं जलसंसाधन मंत्री जयंत कुमार मलैया ने ध्वजारोहण किया तो वहीं कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने सहभागिता की। सामूहिक राष्टगान के साथ परेड की सलामी लेने के पश्चात् प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम राज्य की जनता को दिया गये संदेश का वाचन किया। इसी क्रम में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक सुदेश कुमार ङ्क्षसह सूवेदार पूर्णिमा मिश्रा के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सश बलों की टुकड़ियों ने तीन चक्रों में हर्ष फायर किया और राष्ट्रपति का जयघोष किया। समारोह में सश और निश वलों की 13 टुकड़ियों ने कदमताल करते हुये मार्च पास्ट किया। इसमें एसएएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, स्काऊड गाईड की टुकड़ियों ने भाग लिया।
मिला पुरूस्कार-
वेस्ट परेड कमाण्डर का खिताब आर.आई. दमोह सुदेश ङ्क्षसह को दिया गया। पुलिस की श्रेणी में प्रथम जिला पुलिस बल दमोह की यूनिट रही, एनसीसी सीनियर में कमला नेहरू महिला महाविद्यालय प्रथम एवं एनसीसी जूनियर में डॉ. अग्रवाल स्कूल की यूनिट को पुरूस्कृत किया गया। राज्य शासन द्वारा प्रधान आरक्षक रमाशंकर मिश्रा तथा आरक्षक भगवानदास दाहिमा को दस-दस हजार रूपये तथा प्रमाण पत्र राज्यस्तरीय वीरता पुरूस्कार पुरूस्कार के रूप में दिया गया।
सांस्कृति,व्यायाम प्रदर्शन-
इसी तरह नगर की शालाओं के लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया। स्वाधीनता पर्व पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति में केन्द्रीय विद्यालय दमोह द्वारा सामूहिक गान मुफ्त में आजादियां मिलती नहीं तथा सेन्ट जॉन्स स्कूल के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य वंद्े मातरम् की प्रस्तुति दी। श्री गुरूनानक सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के विद्यार्थियों ने मातृभूमि की रक्षा के लिये वीर सपूतों को समर्पित सामूहिक भांगडा नृत्य तथा इस रंगारंग कार्यक्रम में प्रमुख आकर्षण राजस्थानी घूमर नृत्य सुन्दर लय और ताल का शानदार प्रदर्शन नवोदय विद्यालय हटा के विद्यार्थियों ने किया।
शिव की भांजियों को सादा तो मंत्री अधिकारियों को मिनरल वाटर
जहां एक ओर देश स्वतंत्रता के जश्र में डूबा था वहीं इस दिन आयोजित होने वाले मध्यान्ह भोजन के कार्यक्रम में भेदभाव स्पष्ट रूप से देखा गया। प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह की भांजियोंं को जहां सादा पानी परोसा गया तो वहीं मंत्री तथा अधिारियों को मिनरल वाटर को प्रदान किया गया। सामाजिक समरसता का भाव जगाने उद्ेश्य को लेकर लगातार सरकार का कार्य जारी है परन्तु इस प्रकार के कार्य से वह क्या संदेश देना चाहते हैं यह वह ही जाने? ज्ञात हो कि प्रदेश के वित्त, जल संसाधन, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिकी एवं सांख्यिकी मंत्री जयंत कुमार मलैया आज दोपहर ग्राम हथना की शाला में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुये। उन्होंने शाला की कन्याओं को तिलक लगाया एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया, वही शाला की छात्राओं ने वित्त मंत्री को तिलक लगाकर उनका भी आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष मुकेश यादव, पूर्व भाजपा अध्यक्ष बिहारी गौतम, सीईओ जिला पंचायत डॉ. जगदीश जटिया, एडीशनल कलेक्टर अनिल शुक्ला, एसडीएम मनोज कुमार ठाकुर, सीईओ जनपद अमित ङ्क्षसह, जिला शिक्षा अधिकारी एस.के.नेमा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण अनिल ङ्क्षसह, तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव, डीपीसी राजेन्द्र पटैल, बीआरसी अशोक श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल थे।