कवयित्री प्रेरणा ठाकरे की पुस्तक का विमोचन

गुजरात विधानसभा के केंद्रीय कक्ष में कवयित्री प्रेरणा ठाकरे परिहार के कविता संगृह ‘अपराजिता’ का विमोचन करते गुजरात सरकार के संस्कृति मंत्री नानूभाई वानानी, लोनिवि मंत्री जयद्रथसिंह, गृह मंत्री रजनीकांत पटेल, प्रमुख सचिव संस्कृति मंत्रालय भाग्येश झा एवं कविगण।
गुजरात विधानसभा के केंद्रीय कक्ष में कवयित्री प्रेरणा ठाकरे परिहार के कविता संगृह ‘अपराजिता’ का विमोचन करते गुजरात सरकार के संस्कृति मंत्री नानूभाई वानानी, लोनिवि मंत्री जयद्रथसिंह, गृह मंत्री रजनीकांत पटेल, प्रमुख सचिव संस्कृति मंत्रालय भाग्येश झा एवं कविगण।

नीमच। अंचल की कवयित्री एवं लेखिका डा.प्रेरणा ठाकरे परिहार के कविता संगृह ‘अपराजिता’ का विमोचन गुजरात विधानसभा के केंद्रीय कक्ष में एक भव्य समारोह में गुजरात सरकार के प्रमुख मंत्रीगणों के करकमलों से किया गया। गुजरात सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा विधानसभा के पावस सत्रारंभ के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।
नीमच के पत्रकार विष्णु परिहार की पत्नी कवयित्री प्रेरणा ठाकरे परिहार द्वारा लिखित कविता संगृह में संवेदनाओं का स्पंदन करती 55 कविताएं शामिल हैं। हाल ही में उनकी यह पुस्तक प्रकाशित हुई है।
विधानसभा के केंद्रीय कक्ष मंे आयोजित समारोह में गुजरात सरकार के संस्कृति मंत्री नानूभाई वानानी, लोक निर्माण मंत्री जयद्रथसिंह, गृह मंत्री रजनीकांत पटेल, संस्कृति मंत्रालय के प्रमुख सचिव भाग्येश झा के हाथों किया गया। मंत्रीगणों ने श्रीमती प्रेरणा के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की एवं उन्हें बधाईयां दी। इस अवसर पर गुजरात सरकार के अन्य मंत्रीगणों, विधायकों के अलावा इंदौर के कवि अतुल ज्वाला, लाफ्टर शो फेम अनिरुद्ध मदेसिया, अशोक सुंदरानी सतना, सुदीप भोला जबलपुर, पार्थ नवीन प्रतापगढ, शंकर कैमुरी पटना सहित कविगण एवं साहित्यप्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में रचनाकारों ने अपनी काव्यधारा से श्रोताआंे को भावविभोर कर दिया।
Santosh Gangele

error: Content is protected !!