सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी

DSCN8518टीकमगढ़। गत दिवस म.प्र. तुलसी साहित्य अकादमी टीकमगढ़ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी नगर भवन पैलेस में श्रीमती कुसुम गुप्ता की अध्यक्षता एवं श्रीमती आराधना जौहरी के मुख्यआतिथ्य तथा शंकर सिंह जी राय उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद के विशिष्ट आतिथ्य में मां वीणा पाणी एवं संत तुलसीदास की पूजा अर्चना दीपप्रज्जवलन से प्रारंभ किया गया मां. सरस्वती वंदना मनमोहन पाण्डेय ने प्रस्तुत की कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवी प्रसाद खरे प्रसाद एवं हरेन्द्र पाल जादौन कर रहे थे।
स्वागत भाषण अकादमी के अध्यक्ष डॉ. लालजी सहाय श्रीवास्तव लाल ने प्रस्तुत कर मंचासीन अतिथियों एवं सभागार में विराजमान कवि शायर एवं गणमान्य नागरिकों का हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन कर अपने कार्यक्रमों पर विस्तृत प्रकाश डाला। अकादमी के पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का सम्मान किया सेवा नर्सिंग होम टीकमगढ़ के सौजन्य से स्व. डॉ. आर.जी. जौहरी स्मृति सम्मान मंचासीन अतिथियों द्वारा पराक्रमी एवं साहसी महिला डॉ. श्रीमती रूखसाना सिद्धीकी को शाल श्रीफल सम्मान-पत्र एवं सम्मान स्वरूप रूपये दो हजार एक सौ नकद राशि भेंट किये गये। एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई नगर के प्रसिद्ध गिटार वादक श्री विद्यापति भट्ट को तुलसी सम्मान 2014 पगड़ी बांध कर सम्मान-पत्र श्रीफल भेंटकर अकादमी के द्वारा उनकी दीर्धायु की मंगल कामनाएं की गई। श्री भट्ट जी द्वारा गिटार वादन किया गया तबले पर संगति रविकान्त समेले ने की द्वितीय सत्र में डॉ. देवी प्रसाद खरे प्रसाद की अध्यक्षता एवं पंडित हरिविष्णु अवस्थी के मुख्य आतिथ्य तथा डॉ. कैलाश बिहारी द्विवेदी के संरक्षण में जिला स्तरीय काव्य गोष्ठी का आगाज वीरेन्द्र कुमार चंसौरिया द्वारा वन्दे मात्रम गीत से हुआ काव्य गोष्ठी में जिला छतरपुर के बड़ामलहरा से डॉ. देवदत्त द्विवेदी बल्देवगढ़ तहसील इकाई के अध्यक्ष कोमलचंद जैन बजाज एवं नगर के दीनदयाल तिवारी बेताल गुलाव सिंह, डॉ. रूखसाना सिद्धीकी, पूरनचन्द्र गुप्ता पूरन, हरेन्द्र पाल सिंह, गीतिका वेदिका, उमा पाराशर, बशीर फराज, शकील खान, राजेन्द्र विदुआ, गनी अहमद, हाजी जफर उल्ला खां, हाजी एम.अनवर, भानसिंह श्रीवास्तव, आर.एस. शर्मा, डॉ.लालजी सहाय श्रीवास्तव लाल, परमेश्वरी तिवारी, व्ही.के.महरा, रामगोपाल रैकवार, राजीव नामदेव राना ने एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की। श्रीमती रीतु मिश्रा, डॉ. असीम जौहरी, डॉ. शालू जौहरी, एम.पी. जयसवाल, अजीत श्रीवास्तव, फूलचन्द्र जैन, रश्मि गोइल, अशोक गोइल, एस.एन.गुप्ता, घनश्याम तिवारी आदि भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे संचालन डॉ. जे.पी. रावत ने किया। आभार डॉ. महेन्द्र पोतदार ने किया।

अध्यक्ष
म.प्र. तुलसी साहित्य अकादमी
जिला- टीकमगढ़ (म.प्र.)

news sent by Santosh Gangele

error: Content is protected !!