फिर लौटा स्वाइन फ्लू

मौसम में नमी घुलते ही राजधानी में स्वाइन फ्लू की दहशत दस्तक दे रही है। फिलहाल दो मरीज पाजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। इन दोनों मरीजों का सेंपल जाच के लिए जबलपुर प्रयोग शाला भेजा गया था, जहा से उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। एक मरीज राजगढ़ जिले से संबंधित है, तो दूसरा होशगाबाद जिले से यहा लाया गया है।

होशगाबाद की गर्भवती सीमा कुशवाहा को राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वाइन फ्लू के लक्षण नजर आने के बाद मरीज का सेंपल जाच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद उक्त मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो गई है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मरीज की हालत बेहद नाजुक होने की वजह से उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। अस्पताल ने यह जानकारी भी दी है कि मरीज के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और उसे सास लेने में भी दिक्कत हो रही है। उधर राजगढ़ की गीताबाई को स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा इंदौर तथा जबलपुर में भी स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनका सेंपल जाच के लिए जबलपुर भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि राजधानी में विगत अप्रैल माह में स्वाइन फ्लू का मरीज मिला था और उसके बाद यह मान लिया गया था कि बीमारी की प्रदेश से विदाई हो गई है। अब नए मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है और संदिग्ध मरीजों की पहचान की जा रही है।

error: Content is protected !!