पीएम और चिदंबरम को प्रश्नावली भेजेगी जेपीसी

गवाहों को बुलाने को लेकर जारी गतिरोध के बीच 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को बुलाने के बजाय प्रश्नावली भेजने पर विचार कर रही है। दरअसल, समिति अब तक घोटाले में 107 लोगों में से गवाह के तौर पर बुलाने के लिए नामों पर फैसला नहीं कर पाई है।

माना जा रहा है कि बुधवार को हुई बैठक में भाजपा और कांग्रेस सदस्यों के बीच सिंह व चिदंबरम को जेपीसी के समक्ष बुलाने को लेकर हुई बहस के बाद प्रश्नावली भेजने का विचार सामने आया है। दोनों को बुलाने पर अड़ी भाजपा ने बुधवार को जेपीसी की बैठक में बवाल कर दिया। वहीं, कांग्रेस उन्हें बुलाने के खिलाफ है।

बैठक के बाद जेपीसी के अध्यक्ष पीसी चाको ने कहा कि या तो गवाहों को समन भेजे जा सकते हैं या समय बचाने के लिए उन्हें लिखित प्रश्नावली भेजी जा सकती है। चाको ने कहा कि गवाहों की नई सूची पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। बुधवार को चाको ने मनमोहन सिंह और चिदंबरम के अलावा भाजपा नेता सुषमा स्वराज व अरुण शौरी सहित 107 नामों वाली सूची जारी की।

error: Content is protected !!