सीहोर की प्रतिभावान इंजीनियर छात्रा अदिति को चांसलर स्कालरषिप

मध्यप्रदेष से इकलौति इंजीनियर छात्रा चुनी गई अदिति अग्रवाल
aditi agrawal photo 12-09-14सीहोर। नगर की उदीयमान इंजीनियरिंग छात्रा कु0 अदिति अग्रवाल टेक्निकल एज्यूकेषन के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण मानी जाने वाली चांसलर स्कालरषिप के लिए सम्पूर्ण म0प्र0 की इकलौति इंजीनियर छात्रा के रूप में चयनित हुई। यह स्कालरषिप उन्हे राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल श्री रामनरेष यादव ने प्रदान की। इस मौके पर प्रदेष के उच्च षिक्षा मंत्री उमाषंकर गुप्ता तथा राजीव गॉधी प्रोद्यौगिकी विष्वविद्यालय के कुलपति भी मौजूद थे।
उदीयमान इंजीनियरिंग छात्रा कु0 अदिति अग्रवाल भोपाल स्थित सागर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एण्ड टेक्नालॉजी की बी0ई0 सातवें सेमीस्टर की छात्रा हैं। राजीव गॉधी प्रोद्यौगिकी विष्वविद्यालय द्धारा प्रत्येक वर्ष चांसलर स्कालरषिप के लिए विभिन्न स्तरों पर टेक्निकल एज्यूकेषन के क्षेत्र स्टूडेंट को कठोर मानदण्डों के आधार पर चयनित किया जाता है। इस वर्ष चांसलर स्कालरषिप के लिए सम्पूर्ण म0प्र0 की इकलौति इंजीनियर छात्रा के रूप में चयनित होने पर उन्होने जिले का गौरव बढ़ाया है।
( अनिल सक्सेना / सीहोर )
news sent by santosh gengele

error: Content is protected !!