मुंबई . बॉलीवुड के अभिनेता रितिक रोशन का कहना है कि उसमें अंदर इतनी हिम्मत नहीं है कि वह किसी फिल्म में आमिर खान की तरह कपड़े उतार पायें। रितिक रोशन की फिल्म ‘बैंग-बैंग’ प्रदर्शित होने जा रही है। हाल ही में आमिर ने इस फिल्म में रितिक के डांस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘काश मैं रितिक जैसा डांस कर पाता’। दूसरी तरफ रितिक ने भी आमिर की तारीफ करते हुए कहा, ‘काश मैं उस तरह न्यूड हो पाता जैसे आमिर पीके के पोस्टर में दिखाए दिए हैं।’ उल्लेखनीय है कि आमिर अपनी आने वाली फिल्म ‘पीके’ के पोस्टर में सेमी न्यूड हो गये थे। रितिक रोशन की फिल्म ‘बैंग-बैंग’ 2 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है। इसी दिन शाहिद कपूर की फिल्म ‘हैदर’ भी प्रदर्शित होगी। रितिक ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रॉक करेंगी और इतिहास बनाएंगी।