25 वें ज्ञान अलंकरण से मेधावी छात्र -छात्राओं होगा सम्मान

रजत जयंती समारोह के मुख्यातिथि कर्नल रविन्दर सिंह होंगे
damohदमोह / लगातार अनवरत रूप से संंचालित होने वाले ज्ञान अलंकरण के पच्चीसवें रजत जयंती समारोह में प्रतिबर्ष की भांति इस बर्ष भी जिले के सरस्वती पुत्रों का सम्मान होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि भारतीय सेना के कर्नल रविन्द्र सिंह होंगे। विदित हो कि ज्ञान की महिमा किसी से छिपी नहीं है वह अपने प्रकाश से अज्ञान के घने-घने से अंधकार को पल भर में दूर करने की क्षमता रखता है। वह चाहे किसी भी रूप में हो वह मार्ग दिखलाने के लिये तत्पर रहता है जिसके प्रकाश में तिमिर को हरने की क्षमता रहती है। एैसे ही एक सरस्वती पूत्र तथा अपने जीवन को राष्ट्र सेवा के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र के लिये समर्पित कर पल प्रति पल इसी के लिये जीने वाले स्व.ज्ञानचंद श्रीवास्तव की स्मृति में प्रतिबर्ष की भांति ज्ञान अलंकरण पुरूस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। बर्ष 1990 में स्थापित किये गये उक्त अलंकरण समारोह का यह 25 वां बर्ष है जिसमें गत बर्षों में देश के ख्याति प्राप्त योग्तम व्यक्तित्व उपस्थित होकर अपने कर कमलों से मेधावी छात्र-छात्राओं को उक्त अलंकरण प्रदान कर चुके हैं। उक्त समारोह शासकीय ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के विशाल सभाकक्ष में आयोजित में गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2014 को दोपहर 3 बजे से आयोजित किया गया हैं। विदित हो कि अलंकरण समारोह में रजत पदक,प्रमाण पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। बर्ष 2014 के लिये हायर सेकेण्डरी,स्नातक,स्नातकोत्तर,एमफिल,एमएड तथा पीएचडी में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले जिले के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। वहीं  इस अवसर पर डा.हीरालाल की स्मृति में स्नातक स्तर पर बीए इतिहास में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से भी आवेदन चाहे गये है। विदित हो कि इस समारोह में जिले के बरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा सेवानिवृत महाविद्यालीन प्राचार्य एवं प्राध्यापक को सम्मान करने का कार्यक्रम भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उक्त गरिमामय कार्यक्रम में न्यास के अध्यक्ष जगदीश नारायण जयसवाल,मंत्री प्रो.डा.छबिनाथ तिवारी एवं कार्यकारणी ने समस्त गणमान्य नागरिकों से उपस्थिति के लिये प्रार्थना की है।
Dr.Laxmi Narayan Vaishnava

error: Content is protected !!