देश भर के शहीदों को किया याद दी अश्रुपूरित श्रृद्धांजली

बर्ष 2013-14 में 653 पुलिसकर्मी हुये शहीद
48दमोह / राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुतियां देने वालों को जहां याद किया गया तो वहीं दुसरी ओर उनको अश्रुपूरित श्रृद्धांजली अर्पित की गयी। इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों के 653 पुलिस,रिर्जव पुलिस,होमगार्ड के एैसे जांबाज कर्मीयों को याद किया गया जिन्होने अपने कर्तव्य एवं राष्ट्र के लिये अपने प्राणों को समर्पित कर दिया। स्थानीय पुलिस लाईन के विशाल प्रांगण में स्थित शहीद स्मारक के समीप आयोजित शहीद दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने संबोधित करते हुये कहा कि देश में बर्ष भर में शहीद हुये पुलिस कर्मी तथा सुरक्षा कर्मीयों की स्मृति में इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। इन्होने बतलाया कि बर्ष 1959 में सीआरपीएफ की एक टीम का नेतृत्व करते हुये करमचंद ने दुश्मन के दांत खट्टे कर दिये थे। चीन की सेना के विरूद्ध उक्त अभियान में लदख में करमचंद सहित सभी जवान आज के दिन ही शहीद हो गये थे। भारत सरकार के निर्णय के अनुसार इस दिन देश के शहीदों का स्मरण कर उनको श्रृद्धांजली दी जाती है। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपी पाराशर,जनर्लिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जम्प की जिलाध्यक्ष पत्रकार डा.श्रीमती हंसा वैष्णव ने समस्त पत्रकारों की ओर से तथा बरिष्ठ पत्रकार ठा.नारायण सिंह,डा.एल.एन.वैष्णव,मनीष सोनी,अभिजीत रोहितास,पीजी कालेज की प्रार्चाय रेवा चौधरी,जिले भर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी,रक्षित निरीक्षक स्वदेश सिंह,विभिन्न थानों के प्रभारियों सहित पुलिस के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।
Dr.Laxmi Narayan Vaishnava

error: Content is protected !!