फेक्ट्री का जहरीला पानी शिवना को प्रदूषित कर रहा है

तीन दशको से भाजपा की नपा होने के बावजूद भी शिवना प्रदूषण से मुक्त नही हो पाई है –श्री नीलगर

mandsaur newsमंदसौर – लगातार तीन दशको मंदसौर नपा में भाजपा का कब्जा है लेकिन शिवना आज भी जेसी ही है तीन दशको में भाजपा बदल गयी भाजपा का भरपूर विकास हो गया और उसके जनप्रतिनिधियो का भी भरपूर विकास हो गया पर इन तीन दशको में भाजपा ने ना तो शिवना नदी का विकास किया और न ही उसकी सुध ली यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षद लियाकत नीलगर ने कहा की भाजपा हर चुनाव में शहर की आम जनता से वादा करती है हमे एक बार और मोका दो इस बार हम शिवना नदी प्ररदुष्ण से मुक्त कर देगे लेकिन बड़े अफ़सोस की बात है हर चुनाव में भाजपा वादे तो कर लेती है परन्तु वादे पूरे नही करती और जनता हमेशा इनके बहकावो में आ जाती है रामघाट से लेकर शिवना मुक्तिधाम तक पूरी शिवना नदी प्रदुष्ण और गंदगी से सरोबार है जगह जगह नालियों का गंदा पानी नदी में मिल रहा है  शहर के एक बड़े उधोग का  केमिकल युक्त पानी नदी में मिल रहा है फेक्ट्री संचालक द्वारा नदी पर निचे बने एक बांध से पानी रोका गया है जिसकी वजह से पूरी नदी का पानी बदबू मार रहा है श्री नीलगर ने कहा की प्रतिवर्ष गंदे पानी की वजह से हजारो मछलिया मर जाती है भाजपा के जनप्रतिनिधि शिवना नदी के प्रदुषण को लेकर मोन है प्रशासन ने भी आज तक उक्त फेक्ट्री पर प्रदुषण को लेकर कोई कार्यवाही नही की है प्रशासन भी भाजपा के दबाव में है विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ का अष्टमुखी प्रतिमा का एकलोता मंदिर भी नदी किनारे है सीएम ने मंदिर के आसपास के सो मीटर के क्षैत्र को पवित्र घोषित किया परन्तु बड़े दुर्भाग्य की बात है कि मन्दिर के सामने ही नाले का गंदा पानी नदी में मिल रहा है भाजपा चुनाव में हर बार वादा कर शहर की आम जनता को गुमराह करती है लेकिन सत्ता आने के बाद अपने वादों से मुकर जाती है वर्तमान में पशुपतिनाथ का मेला चल रहा है देश विदेश से काफी श्रदालु आते है पर शिवना नदी का प्र्दुष्ण और गंदगी देखकर यह बात तो सत्य साबित हो जाती है कि आखिर यहा के जनप्रतिनिधि कितने उदासीन है यहा के जनप्रतिनिधि शिवना के प्रदुषण को लेकर बिलकुल गम्म्भिर नही है शिवना को लेकर आज तक जिम्मेदार कोई ठोस योजना बना नही पाए है
Santosh Gangele

error: Content is protected !!