‘मनमोहन को पीएम पद से हटाना चाहते हैं कुछ कांग्रेसी’

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह के हालिया बयान से विवाद खड़ा हो गया है। संसद भवन के बाहर पत्रकारों को मोहन सिंह ने बताया कि कांग्रेस के कुछ नेता ही मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री पद से हटाना चाहते हैं। ये नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं।

मोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेसी सांसद सही तरीके प्रधानमंत्री का बचाव नहीं कर रहे हैं। केवल सोनिया गांधी और सरकार ही प्रधानमंत्री के समर्थन में हैं। एक खास साजिश के तहत प्रधानमंत्री की कुर्सी पर मनमोहन सिंह को हटाकर राहुल गांधी को बैठाने की तैयारी हो रही है।

भाजपा पर वार करते हुए उन्होंने कहा, ‘कोल आवंटन पर बीजेपी भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है। भाजपा मुगालते में है कि मनमोहन सिंह के इस्तीफे के बाद भाजपा का कोई नेता देश का प्रधानमंत्री बनेगा? कहीं जेटली तो इस कतार में नहीं हैं?’

हालांकि कांग्रेस महासचिव और मीडिया विभाग के प्रमुख जनार्दन द्विवेदी ने साफ किया है कि पार्टी कई बार कह चुकी है कि मनमोहन सिंह 2014 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। 2009 के घोषणा पत्र में पार्टी ने सिंह को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था और वे 2014 तक इस पद पर बने रहेंगे। द्विवेदी ने मोहन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह मिथ्या कल्पना के अलावा और कुछ नहीं है।

error: Content is protected !!