भगवान जागेश्वरनाथ की शरण में पहुंचे प्रदेश के पत्रकार

पूजनार्चन के साथ मांगा आशीष जम्प के पदाधिकारियों ने
शासन,प्रशासन द्वारा कराये जा रहे विकास की जानकारी 
DSC_1117DSC_1072दमोह /  वेद मंत्रों से गुंजायमान होता मंदिर परिसर एवं भगवान औघढदानी का वेदिक परंपराओं के अनुसार पूजन कराते विप्र एवं आराधना करते मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आये हुये पत्रकार, सिद्धक्षेत्र देव जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में कुछ एैसा ही नजारा दिखलायी दिया। विदित हो कि विश्व के एकमात्र पत्रकार संगठन आईएफजे से संबद्ध राष्ट्रीय ईकाई एनयूजे आई की प्रांतीय ईकाई जम्प की प्रदेश कार्यसमीति में भाग लेने प्रदेश के अनेक पत्रकार यहां पहुंचे थे। प्रात:निर्धारित समय पर क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद पटैल के मुख्यातिथ्य , जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जम्प के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में  एवं  विशिष्ठ अतिथि के एनयूजे द्वारा संचालित स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र बाजपेयी तथा आमंत्रित अतिथि जबेरा विधायक प्रताप सिंह,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज की उपस्थिति में जिला मुख्यालय पर पत्रकार का सम्मेलन सम्पन्न हुआ था। ज्ञात हो कि जम्प की प्रदेश कार्यसमीति एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन भी किया गया था। उक्त बैठक के पश्चात् प्रदेश भर से आये हुये जम्प के पदाधिकारी सिद्धक्षेत्र बांदकपुर धाम पहुंचे थे। इस अवसर पर इन्होने जहां देश सुख समृद्धि की कामना की तो वहीं प्रदेश के ओंकारेश्वर में आगामी 14 एवं 15 मार्च का नेशनल  यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया एनयूजे आई की दो दिवसीय कार्यसमीति को सफल करने के लिये भगवान औघढदानी से आशीष मांगा।
इस अवसर पर बांदकपुर के सौन्दर्यकरण एवं विकास की जानकारी के संबध में इंजीनियर बृजेश श्रीवास्तव बीएस एसोसियट टाऊन प्लानर बाम्बे ने विस्तृत जानकारी तैयार नक्शे के द्वारा दी। मंदिर के पुजारी द्वारा जागेश्वरनाथ का विस्तृत इतिहास बतलाया। वहीं जम्प के प्रदेश कार्यसमीति सदस्य डा.एल.एन.वैष्णव ने क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद पटैल द्वारा आर्दश सांसद ग्राम के तहत किये जा रहे विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी दी गयी। इन्होने बतलाया कि सांसद श्री पटैल के द्वारा क्षेत्र को पर्यटन के नक्शे पर लाने के प्रयास चल रहे हैं जबकि क्षेत्र के लिये लगभग चार करोड रूपये की राशि जारी की गयी है। वहीं जिले के कलेक्ट्रर स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा लगातार यहां होने वाले विकास एवं निर्माण कार्यों पर नजर रखी जा रही है। आधुनिक पार्क,गौ शाला,विशेष विद्युत सज्जा,सौन्र्दयीकरण सहित अन्य विकास की जानकारी उपस्थित पत्रकारों को दी। इस अवसर पर प्रदेश भर से आये पत्रकारों ने हो रहे विकास की प्रशंसा की साथ ही कहा हम सबका सहयोग रहेगा। इन्होने विकास कार्यों को लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। सभी का परिचय जिला अध्यक्ष डा.हंसा वैष्णव ने कराया। इस अवसर जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जम्प के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा, एनयूजे द्वारा संचालित स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र बाजपेयी,कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश फरकिया,महा सचिव डा.नवीन आनंद जोशी,उपाध्यक्ष अरूण पटैल,महेन्द्र दुबे,अजय सिंह कुशवाहा,कोषाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा,सचिव पंकज पटैरिया,प्रदेश कार्यसमीति सदस्य हरिमोहन जोशी,चन्द्रशेखर शर्मा,श्रीमती आभा निगम,रविन्द्र बाजपेयी,बडवानी जिलाअध्यक्ष प्रवीण सोनी,राजेन्द्र पुरोहित,जिला सचिव किशोरी लाल ताम्रकार, नवोदित निगम,प्रियदर्शन चौधरी,एचएन श्रीवास्तव,विनोद शांडिल्य,लतीफ खान सहित बडी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे। मंच का संचालन अधिवक्ता पंकज हर्ष श्रीवास्तव एवं आभार अनुराग श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!