एक्टर से डायरेक्टर बने साहिल सन्नी

IMG-20150227-WA0009एक एक्टर के लिए डायरेक्टर बनना न सिर्फ एक चुनौती होती है बल्कि उसके लिए बड़े ही गर्व की बात है और ऐसे ही एक एक्टर है साहिल सन्नी जिन्होंने भले ही अपना करिअर अभिनय से शुरू किया था पर अब वह एक सफल डायरेक्टर साबित हो रहे है.आज हम बात कर रहे है डायरेक्टर साहिल सन्नी की जिनकी निर्देशित की हुई फिल्म ‘निगाहे नागिन की” हाल ही में प्रदर्शित हुई और दर्शको ने जिसे काफी पसंद किया.इस फिल्म के अतिरिक्त कई अन्य फिल्मे भी है जिसका निर्देशन साहिल ने किया है जो बहुत जल्द दर्शको के बीच आएंगी .
साहिल जो मूलतः बिहार के सीतामढी के रहनेवाले है जिनके बचपन से ही अभिनय करने का काफी शौक या कहे जूनून था इलिये अपनी पढाई खत्म करने के बाद उन्होंने थिएटर में एक्टिंग करने शुरू किया उसके बाद कई देश-विदेश में नाटक का सफल मंचन किया और अब तक तक़रीबन ५० से ज्यादा सीरियल्स में वे अभिनय कर चुके है .सीरियल्स के अलावा कई हिंदी फिल्मो में भी साहिल अभिनय कर चुके है जिनमे रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘मैं माधुरी दिक्सित बनना चाहती हूँ ‘ और रामगोपाल वर्मा की आग शामिल है.इसके बाद कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मो में एक कॉमेडियन के रूप में दर्शको का मनोरंजन किया और अब अपने निर्देशन से दर्शको का मनोरंजन करनेवाले साहिल एक सफल अभिनेता तो रहे है पर अब एक सफल निर्देशक भी बन गए है .

SANJAY BHUSHAN PATIYALA

error: Content is protected !!