श्रीरामजन्मोत्सव पर भोलेनाथ ने सुनायी मां पार्वती को श्रीराम कथा

मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम ने लिया राक्षस विहीन धरा को करने संकल्प
 श्रीवैष्णव परिवार की झांकियों ने फिर दर्शकों का मनमोहा
DSC_0002DSC_0106दमोह / प्रभुश्रीराम के जयकारों से गुंजायमान होते नगर के मार्ग एवं हजारों की संख्या में पारंपारिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर झूमते लोग एवं डीजे की धुन पर थिरकते युवाओं की टोली तथा भगवा ध्वजों को हाथों में थामें भक्तों की टोली  जी हां एैसा ही कुछ भव्य नजारा था श्रीराम नवमीं महोत्सव के शुभ अवसर का जहां सम्पूर्ण नगर की गलियंा राममय दिखलायी दी। श्रीरामजी सेवा समीति के तत्वाधान में आयोजित उक्त भव्य शोभा यात्रा में लोगों ने स्वागत के लिये पलक पांवडों को बिछाते हुये जमकर स्वागत किया। विदित हो कि श्रीरामजी सेवा समीति के द्वारा आयोजित होने वाला यह 36 वां बर्ष था। भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ स्थानीय मोरगंज गल्ला मंडी से पूर्व की भांति किया गया। जिसमें अश्वारोही युवकों ने हाथों में विशाल भगवाध्वज को थामें रखा था तो वहीं बेंड बाजों के बाद विशाल रथ पर श्रीराम के स्वरूप सवार थे। इसी क्रम में अनेक झांकियों का प्रदर्शन गत बर्षों की भांति किया गया जिसमें विभिन्न स्वरूपों एवं संदेशों को देने का प्रयास किया गया। लेकिन इन सबमें जो विशेष आकर्षण का केंन्द्र बनी वह थी श्रीवैष्णव परिवार की द्वय झांकियां।  श्रीराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भगवान औघढदानी स्वंय माता पार्वती को श्रीराम कथा का श्रवण करा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर ऋषियों के आश्रम में हड्यिों के अंबार को देखे मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम क्रोधित हो निशाचरों को धरा से समाप्त करने का संकल्प लेते हुये थे। उक्त जीवंत झांकियों में भगवान भोले नाथ के स्वरूप में पत्रकार समाजसेवी डा.एल.एन.वैष्णव एवं माता पार्वती के रूप में डा. हंसा वैष्णव रही। इसी क्रम में प्रभु श्रीराम के स्वरूप में पं.रजत दास वैष्णव एवं लक्ष्मण पं.कुणालदास वैष्णव तथा विश्वामित्र के रूप में रोशन माली रहे। ज्ञात हो कि श्रीवैष्णव परिवार द्वारा दशकों से इस प्रकार की झांकियों को प्रस्तुत किया जाता है एवं रावणदहन के अवसर पर लीला प्रभु श्रीराम के सजीव चित्रण को प्रस्तुत किया जाता है। उक्त झांकियों एवं कार्यक्रमों में रूप सज्जा एवं निर्देशन स्वयं वैष्णव दम्पति का रहता है जबकि इस अवसर पर नेहा वैष्णव द्वारा रूप सज्जा में विशेष सहयोग किया।

error: Content is protected !!