लखनऊ शिवसेना ने आज हजरतगंज स्थिति डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । लखनऊ षिवसेना जिला प्रमुख सूर्यभान विष्वकर्मा ने कहॉं कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने देष का संविधान लिखा और भारत के लोगों को स्वतंत्र अधिकार प्रदान किये। बाबा साहेब सदैव देष व समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु अपना जीवन समर्पित कर दिया । हम षिवसैनिको ंको बाबा साहेब के जीवन से प्रेणा लेनी चाहिए। और देष व समाज के उत्थान के लिये हम सब को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थितः- जिला महासचिव विनय कुमार सिन्हा, मोनू विष्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सन्तोष सिंह, वार्ड प्रमुख सुभम पाण्डे, वार्ड प्रमुख शुभम गुप्ता, सहित कई दर्जनों में षिवसैनिक मौजूद रहे।
(सन्तोष सिंह)
