दहतोरा में सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह 21 अप्रैल को

marriageअखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल के तत्वावधान में सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह के अयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को आयोजन समिति ने समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में नरेश लोधी ने कहा कि विवाह समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं, समारोह ऐतिहासिक होगा उन्होंने कहा कि सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह आगामी 21 अप्रैल 2015 को सर्वहितकारी जूनियर हाईस्कूल दहतोरा में किया जायेगा। समाज में दहेज जैसी कुरिति को रोकने के लिए मण्डल लगातार सक्रिय है। अभी तक विवाह के लिए 31 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो गया है। सभी जोड़ों को गृहस्थी का पूरा सामान संस्था द्वारा दिया जायेगा। समारोह में अर्न्तजातीय के साथ निर्धन कन्याओं का विवाह किया जायेगा। उन्होने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह से दहेज रूपी दानव पर लगाम लगती है। आज ऐसे कार्यक्रमों की समाज को आवश्यकता है। इसमें शहर के सभी समाजसेवी व गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण दिया गया है। सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह वर्तमान में समाज की आवश्यकता है। इनसे न केवल दहेज पर अंकुश लगता है, बल्कि फिजूल खर्ची आदि पर भी विराम लगता है।
बैठक में प्रमुख रूप से राजू सेठ, बंटी लोधी, कल्यान सिंह, नाथूराम राजपूत, हरिकिशन लोधी, जयपाल चौधरी, संजीव लोधी, डॉ. राजेन्द्र, आनंद राजपूत, भूरी सिंह, अशोक, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
नरेश लोधी
9927515365

error: Content is protected !!