युवा सफल उद्यमी बनकर दूसरों को रोजगार दें – श्रीमती सिंधिया

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने ग्राम महेबा में किया इक्यूपमेंट इण्डस्ट्री का षिलान्यास
0204छतरपुर /प्रदेष सरकार लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिये प्रयासरत है तथा युवाओं को उद्यम स्थापना के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। युवा बैंक से ऋण एवं सब्सिडी प्राप्त कर इन उद्योगों की स्थापना कर सकते हैं। उक्त उद्गार प्रदेष षासन की वाणिज्य, उद्योग व रोजगार, खेल व युवा कल्याण तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की मंत्री श्रीमती यषोधरा राजे सिंधिया ने व्यक्त किये। मंत्री श्रीमती सिंधिया आज छतरपुर जिले के ग्राम महेबा में 5 करोड़ 87 लाख रूपये की लागत से बनने वाली रामवती इण्डस्ट्रीज इक्यूपमेंट प्रा.लि. के षिलान्यास कार्यक्रम में आयी थीं। उन्होंने कहा कि लघु एवं मध्यम उद्योग इंडस्ट्री की रीढ़ की हड्डी के समान हैं।
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने युवाओं से अपील करते हुये कहा कि वे नौकरी के पीछे भागना बंद करें तथा उद्यम स्थापित कर दूसरों को रोजगार प्रदान करें। उन्होंने उदाहरण के माध्यम से कई सफल उद्यमियों के बारे में जानकारी दी। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने इंडस्ट्री के एमडी नितिन साहू को इंडस्ट्री स्थापना एवं उत्तरोत्तर प्रगति के लिये बधाई व षुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम के दौरान जिपं अध्यक्ष श्री राजेष प्रजापति ने कहा कि इस क्षेत्र में उद्योग के विकास की प्रबल संभावनायें हैं। उन्होंने भविष्य में अन्य उद्यमों की स्थापना के लिये प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कंपनी के जीएम श्री नायर ने कहा कि वर्तमान में लगभग सवा एक एकड़ क्षेत्र में इण्डट्री की स्थापना होना है। उन्होंने बताया कि कंपनी में उत्पादित होने वाले मषीन व औजार बड़ी इण्डस्ट्री की मांग को ध्यान में रखकर तैयार किये जायेंगे। इसका निर्यात म0प्र0 एवं छ0ग0 के अतिरिक्त अन्य प्रदेषों में भी किया जायेगा।
कार्यक्रम में विधायकगण श्रीमती ललिता यादव, मानवेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, नगर पालिका नौगांव की अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा षिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री घासीराम पटेल, कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर सहित, पत्रकारगण एवं आमजन मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद समापन भाषण माया साहू द्वारा दिया गया।
8 परीक्षा केंद्रों में 3 हजार 850 परीक्षार्थी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा में षामिल होंगे
छतरपुर/ म0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 9 मई को दो पालियों में षहर के 8 परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। इसके लिये केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये छत्रसाल चौक एवं बस स्टैण्ड में मार्गदर्षन केंद्र स्थापित किये गये हैं। मार्गदर्षन केंद्र का प्रभारी बीआरसी छतरपुर को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9424760832 है। इसके अतिरिक्त कण्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07682-245376 है। कण्ट्रोल रूम का प्रभारी एएसएलआर अषोक सक्सेना 9827620543 को बनाया गया है। लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा छतरपुर जिले के लिये सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रदीप खरे 9425085107 को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सबसे अधिक 800 परीक्षार्थी महाराजा कॉलेज में बनाये गये परीक्षा केंद्र में षामिल होंगे, जबकि सबसे कम 160 परीक्षार्थी हायर सेकण्डरी स्कूल, हटवारा में स्थापित केंद्र में षामिल होंगे। इसी तरह उत्कृष्ट विद्यालय में 600, स्वामी प्रणवानंद कॉलेज में 550, वीरांगना अवंतीबाई कॉलेज में 500, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल में 500, महर्षि विद्या मंदिर में 500 तथा सरस्वती कॉलेज ऑफ कम्प्यूटर साइंस में 240 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिये ऋण मिलेगा
छतरपुर / जिला अंत्यावसायी समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि वर्ष 2015-16 के दौरान मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत एससी वर्ग के 75 हितग्राहियों को तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत एससी वर्ग के 200 हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना है। आर्थिक कल्याण योजना के तहत बैंक द्वारा हितग्राही को छोटा व्यवसाय करने के लिये 20 हजार का ऋण प्रदान किया जायेगा। इसी तरह स्वरोजगार योजनांतर्गत अधिकतम 10 लाख रूपये तक का ऋण हितग्राही को प्रदान किया जा सकेगा। उक्त दोनों योजनाओं में क्रमषः 50 प्रतिषत एवं 30 प्रतिषत की मार्जिन मनी दी जायेगी। योजना एवं पात्रता के संबंध में अधिक जानकारी कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 27 में स्थित अंत्यावसायी समिति के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

गर्भवती महिलाओं एवं षिषुओं का टीकाकरण सम्पन्न
छतरपुर/ मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के द्वितीय चरण का जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर षुभारंभ किया गया। प्रथम दिन 7 मई को जिले में कुल 172 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। इस दौरान 44ं1 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया गया, जिसमें 93 प्रतिषत उपलब्धि रही। इसी तरह 1 हजार 190 षिषुओं को टीके लगाये गये जिसमें 84 प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. व्ही के गुप्ता ने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों बक्स्वाहा, गौरिहार तथा ईषानगर को कार्यक्रम के तहत कम उपलब्धि रहने पर नोटिस दिया है।
santosh gengele

error: Content is protected !!