चूल्हे चौके साथ समाज सेवा एक सराहनीय कदम-लता

हिन्दुस्थान संगिनी क्लब का ग्रीष्म कालीन शिविर शुभारंभ
DSC_0276दमोह/ नारियों का समाज में एक विशिष्ठ स्थान है और बिना उसके किसी भी प्रकार की सफलता की कल्पना करना असंभव है यह बात प्रसिद्ध व्यवसायी सुश्री लता केशरवानी ने कही। वह हिन्दुस्थान संगिनी क्लब के ग्रीष्म कालीन शिविर के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित क्लब की सदस्य,शिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों सहित बडी संख्या में उपस्थितों को संबोधित कर रही थीं। इन्होने कहा कि यह एक बडी बात एवं प्रशंसा का विषय है कि नारियां चौके चूल्हे के साथ अब समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रियता दिखला रही हैं। वहीं सबसे बडी बात तो यह है कि क्लब ने समय का सदुपयोग करते हुये एक एैसे स्थान पर शिविर लगाकर प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया जहां हर वर्ग का व्यक्ति निवास करता है। इन्होने कहा कि जिस पवित्र उद्ेश्य को लेकर क्लब आगे बढ रहा है सफलता उसके कदम जरूर चूमेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापाणी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पूजनार्चन के साथ मुख्यातिथि सुश्री केशरवानी,सुशीला सिरोठिया,प्रभात मिश्रा एवं डा.हंसा वैष्णव ने किया। विदित हो कि हिन्दुस्थान ैक्लब के तत्वाधान में एक ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन स्थानीय कनेटकर भवन पलंदी चौक पर किया गया है। पन्द्रह दिवसी उक्त शिविर को दो चरणों में आयोजित किया गया है जिसमें प्रात: योग,व्यायाम के साथ ही पोषक तत्वों जूस,अंकुरित अनाज,दूध इत्यादि का प्रयोग उसके लाभ के बारे में जानकारी दी जायेगी। जबकि दोपहर में प्रतिदिन,पेंटिंग,नृत्य,संगीत,मेंहदी,ब्यूटी पार्लर सहित अनेक विधाओं के शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षणार्थी को इस अवसर समस्त वह सामग्री जो इस दौरान उपयोग की जानी है नि:शुल्क रूप से उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं श्रीमती सिरोठिया ने आयोजन एवं सदस्यों की सराहना करते हुये शुभकामनायें दी। मंचासीन अतिथियों के परिचय के पश्चात् पुष्पहारों से स्वागत श्रीमती अलका मिश्रा,श्रीमती गीता राजपूत,गुंजन सुरेका,आरती जैन,रश्मि जैन,संध्या साहू,अर्चना जैन,पूनम अग्रवाल,रेखा गुप्ता,शिखा,कंचन असाटी,सुनीता सोनी,अहिल्या असाटी,रश्मि अग्रवाल सहित ैक्लब की सदस्यों ने किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थितों का आभार श्रीमती गुंजन सुरेका ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!