मोदी ने देश को शर्मिंदा किया या मान बढ़ाया?

modi450-7हाल ही में संपन्न तीन देशों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक टिप्पणी ट्विटर यूजर्स को नागवार गुजरी। पीएम के यह कहने पर कि ‘पहले भारतीयों को शर्म महसूस होती थी’, लोगों ने जमकर विरोध जताया। बाद में पीएम मोदी के समर्थक भी बचाव में उतर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम ने कहा था, ‘पहले आपको भारतीय पैदा होने पर शर्म महसूस होती थी। मगर अब आपको अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस होता है। विदेश में रह रहे भारतीयों ने पिछले साल सरकार बदलने की आस लगाए बैठे थे।’ बहुत सारे यूजर्स ने इन कॉमेंट्स को लेकर पीएम मोदी की आलोचना की और #ModiInsultsIndia के साथ ट्वीट करके विरोध जताया। आलम यह रहा कि यह ट्विटर पर वर्ल्डवाइड ट्रेंड करने लगा। यह टॉप ट्रेंड्स में भी शामिल रहा। विपक्ष को भी पीएम पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। कांग्रेस के संजय झा ने कहा, ‘#ModiInsultsIndia वर्ल्डवाइड टॉप ट्रेंड है, क्योंकि हर भारतीय की संवेदनाओं को ठेस पहुंची है। देश का ऐसा अपमान हुआ है, जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता।’ मगर इसके बाद मोदी समर्थक हरकत में आए और उन्होंने #ModiIndiasPride के साथ ट्वीट करना शुरू किया। जल्द ही यह भारत में टॉप ट्रेंड बन गया। यह वर्ल्डवाइड भी ट्रेंड कर रहा है। नीचे दोनों ट्रेंड्स से जुड़े कुछ ट्वीट्स दिए गए हैं।

error: Content is protected !!